प्रांतीय वॉच

PM मोदी के सात साल, एक-एक क्षण राष्ट्र हित के लिए समर्पित रहा : अजय पप्पू मोटवानी

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी तथा जन सहयोग के संचालक अजय पप्पू मोटवानी ने 7 वर्षों के मोदी शासन की धुआंधार तारीफ करते हुए कहा प्रधानमंत्री देश दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के बेमिसाल 7 साल –
( 1 ) कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान..!!
( 2 ) आर्थिक विकास के लिए कई सुधार का ऐलान..!!
( 3 ) गरीबों तक विकास पहुंचाने का लक्ष्य..!!
( 4 ) पूर्वोत्तर के विकास के लिए योजना..!!
( 5 ) इंडिया फर्स्ट की नीति पर जोर..!!
( 6 ) समृद्ध विकास की मुहिम ..!!
( 7 ) मध्य वर्ग के सशक्तिकरण के लिए योजना..!!
( 8 ) सभी के लिए स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करना..!!
( 9 ) युवाओं को अवसर देकर सशक्त बनाना..!!
( 10 ) भ्रष्टाचार पर रोक लगी..!!
( 11 ) विजन आफ लिविंग को हासिल किया गया..!!
( 12 ) विजन ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में सुधार..!!

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में माता पिता की मृत्यु होने पर अब केंद्र सरकार रखेगी उन अनाथ बच्चों का ख्याल। बच्चों की शिक्षा दीक्षा सरकार की पूरी जिम्मेदारी 18 से 23 साल की उम्र तक मासिक वजीफा 23 साल की उम्र होने पर उनको मिलेंगे 10,00,000 रुपये फंड 18 साल तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था हायर एजुकेशन के लिए लोन पीएम केयर से भरा जाएगा। लोन के ब्याज 18 साल की उम्र तक 5,00,000 का स्वास्थ्य बीमा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का व्यापक सोच जिसके तहत अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी राहत। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी इन 7 वर्षों में अपनी बेजोड़ व कुशल नेतृत्व क्षमता के बल पर पहुँचाया है, जहाँ उसे होना चाहिए। इस परिपेक्ष समाज हित में कोरोना काल में लोगों को कोरोनावायरस से बचाने हेतु जहां हमने लोगों को जागरूक किया ,वहीं दूसरी तरफ स्वच्छता अभियान चलाकर जागरूक भी किया गया। उनके बचाव के लिए मास्क एवं सेनीटाइजर का वितरण किया। इसके पूर्व अत्यंत गरीबों के घर जाकर सूखा राशन बाटा गया। वहीं कोरोना वारियर्स का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया गया। इस विषम परिस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी के मूल सिद्धांत सेवा से सरोकार से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । इस समय बूथ के प्रभारी श्रीमती मीरा सलाम, मंडल कोषाध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी, पूर्व पार्षद लक्ष्मी देहारी ,लक्ष्मी सिंह ठाकुर ,लोकेश सरकार सिंह ठाकुर, प्रमोद ठाकुर ,जितेंद्र प्रताप देव, संत कुमार रजक, धर्मेंद्र देव, चंद्रशेखर देव ,सदा साहू ,शीतल यादव, विजू पटेल आदि उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *