संजय महिलांग/नवागढ़ : छत्तीसगढ़ सतनामी समाज लगातार समाज के बीच जा जाकर जागरूक करने घर-घर जाकर समाज को एक जुट होकर शिक्षा दिक्षा स्वास्थ्य और व्यापार तथा स्वरोजगार की ओर आगे लाने एक सुत्र में समाज को पिरोने समाज के युवा निकल पड़े है और गांव गांव घर-घर जाकर समाज के महिला पुरुष तथा स्कुली बच्चों को समाज के प्रति जागरूक करने का कार्य समाज के युवाओं ने बीडा उठा कर समाज को जागरूक करने में लगे हुए हैं समाज के पदाधिकारियों ने गांव गांव घर घर पहुँचो अभियान। प्रत्येक घर तक प्रातः स्मरणीय विश्व बंदनी महान संत शिरोमणि गुरु बाबा घासीदास जी के संदेशों को जन जन तक पहुंच कर शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और विभिन्न क्षेत्रों में समाज को लाने का प्रयास किया जायेगा कहा साथ समाज के लोगों को कोरोना वायरस की टीकाकरण को लगवाने के लिए समाज के लोगों को आगे आकर पुरे परिवार के साथ टीका लगवाने की बात भी कही है
एक समाज ,एक आवाज ,एक नाम,जय सतनाम
समाज के लोगों को एक जुट होकर एक उद्देश्य बनाकर बाबा गुरू घासीदास जी के संदेशों को पहुंचायेंगे।
ग्रामीणों की हर सम्भव मदद करेंगे।
सँगठित रहने और कुरीतियों को छोड़ने पर ध्यान केंद्रित।करेंगे।
।हमारा मुहिम कुछ लोगों के वजह से बाधित हुआ लेकिन धैर्यता, के साथ आगे बढ़ना होगा।
हमर संग चलव हमर संग जुड़व
समाज के युवाओं ने एक मुहिम बनाकर समाज को जागरूक करने तथा शिक्षा और स्वास्थ्य तथा स्वरोजगार के लिए बढ़ावा देने की बात करते हुए हमर संग चलव हमर साथ जुडव अभियान बनाके समाज ला एक साथ जोड़कर संगठित करने की अपील की

