प्रांतीय वॉच

बागबाहरा मंडल के सभी शक्ति केंद्रों मे सेवा ही संगठन अभियान सम्पन्न 

Share this
रवि सेन/बागबाहरा : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार का 7 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश नेतृत्व तथा जिला संगठन के निर्देश पर बागबाहरा मंडल के सभी 8 शक्ति केन्द्रों मे सेवा ही संगठन अभियान के तहत जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाया । बागबाहरा मंडल के अध्यक्ष प्रेम साहू ने सेवा ही संगठन अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पोलिंग बूथ स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित करके देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के सबका साथ – सबका विकास के मंत्र को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों का लाभ जनता तक पहुंचाने हेतू सदैव भाजपा कार्यकर्ता लोगों की सेवा के लिए तत्पर है । इसी क्रम मे सेवा ही संगठन अभियान के द्वारा सेवा कार्यों को शक्ति केन्द्रों से लेकर बूथ स्तर तक सम्पन्न कराया गया जिसमें बागबाहरा मंडल के लमकेनी शक्ति केंद्र की प्रभारी जिला पंचायत सदस्य अल्का चंद्राकर ने ग्राम लमकेनी पहुंचकर लोगों को मास्क का वितरण करके लोगों को वैक्सीन लगाने हेतू प्रेरित किया । पतेरापाली शक्ति केन्द्र के प्रभारी के रूप मे मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू ने ग्राम हरनादादर पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को सब्जी तथा मास्क का वितरण किया ।जुनवानी कला शक्ति केंद्र के प्रभारी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जसराज(बाला)चंद्राकर ने ग्राम जुनवानी मे चल रहे रोजगार गांरटी कार्य मे लगे मजदूर भाई बहनों का थर्मल स्कैनर तथा ऑक्सीमीटर से स्वास्थ्य परीक्षण करके सैकड़ों लोगों को मास्क वितरण किया । लालपुर खुर्द के शक्ति केंद्र प्रभारी शंकर ताण्डी ने वार्ड नं 9 पहुंचकर लोगों को मास्क का वितरण किया। लालपुर कला शक्ति केन्द्र के प्रभारी सत्तू ताण्डी ने वार्ड नं 2 पहुंच कर वार्ड के पार्षद मोगेश चंद्राकर के साथ लोगों को मास्क वितरण किया । खोपली शक्ति केंद्र के प्रभारी हरमीत बग्गा ने ग्राम खोपली पहुंच कर जरूरतमंद लोगों को सब्जी तथा राशन सामग्री का वितरण किया। तेन्दुलोथा शक्ति केंद्र के प्रभारी संजय माल्वे ने वार्ड नं 11 मे लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करते हुए मास्क का वितरण किया । घुंचापाली शक्ति केंद्र के प्रभारी हरि चंद्राकर ने ग्राम घुंचापाली पहुंच कर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करते हुए मास्क का वितरण करते हुए घर से निकलने पर मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *