कोरबा शहर में एक साथ एक ही रात तीन दोस्तों के वाहनों में आगजनी की वारदात सामने आई है. घटना में दो दोस्तों की तीन गाड़ियां जलकर खाक हो गई है. हालांकि एक दोस्त की गाड़ी में आग लगाने से पहले कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया, जिससे आरोपी भाग खड़ा हुआ.
कोरबा: कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर ओपन जिप्सी सहित दो पहिया वाहनों में आगजनी(Unknown people set fire to car) की गई है. हैरानी वाली बात यह है कि जिन तीन स्थानों पर आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया है. वह तीनों आपस में मित्र हैं. तीनों दोस्तों के वाहनों को एक ही रात आग लगाई गई है. दो जगहों पर आरोपियों को आग लगाने में सफलता मिली है, जबकि एक जगह पर ओपन जिप्सी में आग लगाने के दौरान कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया, जिससे लोग तो जाग गए लेकिन आरोपी भाग खड़ा हुआ.
ढोढ़ीपारा और शिवाजी नगर की है घटना
शहर के ढोढ़ीपारा में रहने वाले अतुल मिश्रा, शिवाजी नगर में रहने वाले हर्षदीप की गाड़ी के साथ एक और वाहन में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया है. अतुल के मुताबिक रात तकरीबन 3:30 बजे उन्हें पड़ोसियों ने आकर जगाया और बताया कि गाड़ी में आग लगी हुई है. आनन-फानन में वह घर के बाहर निकले और देखा तो उनकी वाहन में आग लगी हुई थी.

अतुल और उनके सहयोगी ने मिलकर आग पर किसी तरह काबू पाया. अतुल ने बताया कि वाहन की आज घर तक भी पहुंच सकती थी, इससे एक बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं, लेकिन इस घटना से वह बेहद आहत हैं. अतुल की बुलेट और स्प्लेंडर को आग के हवाले किया गया है. जबकि हर्षदीप की क्लासिक जीप को आग लगा दी गई है. आगजनी में सभी गाड़ियां जलकर खाक हो गई है. इन सबके अलावा एक और घटना भी शिवाजी नगर की ही है. जिसमें एक ओपन जिप्सी को भी आग लगाने का प्रयास किया गया है, हालांकि कुत्ते के भौंकने से लोग जाग गए जिससे आरोपी भाग खड़ा हुआ है.
पुलिस ने शुरू की जांच
रात के तकरीबन 3:30 बजे आगजनी की वारदात के बाद तड़के पुलिस को इसकी सूचना दी गई. कोतवाली टीआई लखन पटेल ने इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश शुरू की है. वाहन स्वामियों ने आपसी रंजिश के आधार पर कुछ संदेहियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं. इससे उम्मीद है कि पुलिस को कुछ सफलता जरूर मिल सकती है.

