तापस सन्याल/भिलाईनगर : इंदू आईटी के सामने बड़े नाला पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ निगम की टीम ने तोड़फोड़ की कार्यवाही की। बड़े नाला के किनारे दीवार बनाकर कब्जा किए जाने के कारण बारिश के पानी की निकासी के लिए समस्या बनी हुई थी। काकी शुब्बा राव द्वारा नाले के किनारे कब्जा कर लिया गया था, जिसकी शिकायत हुई थी। शिकायत के आधार पर भिलाई निगम के अमले ने पुलिस की उपस्थिति में तोड़फोड़ की कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया। जोन 02 वैशालीनगर अंतर्गत तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। जोन 02 के सहायक राजस्व अधिकारी संजय वर्मा ने बताया कि बारिश पूर्व नाला सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि बारिश का पानी बिना कोई अवरोध के अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रवाहित हो सके और नाला जाम होने की स्थिति में जलभराव की समस्या न हो! छोटे तथा बड़े नालियों की वृहद स्तर पर सफाई कराई जा रही है। इंदू आईटी के सामने काकी शुब्बा राव द्वारा बड़े नाला के किनारे अवैध तरीके से कब्जा करते हुए नाला किनारे बाउंड्रीवाल का निमार्ण किया गया था! शिकायत के आधार पर अवैध रूप से बनाए गए बाउंड्रीवाल को तोड़ने के लिए निर्देश प्राप्त हुए थे, जिस पर जोन 02 के राजस्व विभाग का अमला थाना के स्टाफ के साथ मौके पर कार्यवाही करने पहुंचा और अवैध रूप से बनाए गए 20 फीट से अधिक बाउंड्रीवाल को जेसीबी के माध्यम तोड़कर ध्वस्त किया।
नाला पर अतिक्रमण, निगम ने किया बेदखल

