संतोष ठाकुर/तखतपुरl कोरोना काल की विभिषिका और उस पर निरंतर लॉक डाउन की वजह से जहां पेशेंट रिकवरी अप्रत्याशित रूप से बढ़ी हैl वही रोजी मजदूरी और व्यवसाय पर बहुत ही विपरीत प्रभाव पड़ा है, खासकर मध्यम वर्ग जो किराये की दुकान लेकर छोटा मोटा व्यवसाय कर अपना और परिवार का पेट पालता है ऐसे में अगर कोई बीमार पड़ जाए तो और मुसीबत – ऐसी ही परिस्थिति से गुजर रहेl लोगों के लिए आर्ट ऑफ लिविंग परिवार सदा मदद के लिये तैयार रहता हैl इसी सेवाकार्य के अंतर्गत कल एक जरूरत मंद पेशेंट को बिलासपुर की सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के माध्यम से हॉस्पिटल बेड की मदद दी गईं आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सदस्य परवेज भारमल ने बताया कि इससे पूर्व भी हमारी संस्था द्वारा जरूरत मंद पेशेंट को व्हील चेयर , कमोड चेयर आदि हॉस्पिटल उपकरणों की निशुल्क सेवा दी गईं है। संस्था सेवा एक नई पहल के संयोजक सतराम जेठमलानी ने जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण काल से पहले भी हमारे साथी तखतपुर के आसपास स्थित गांव के स्कूलों में जाकर वहां के कमजोर आय वर्ग वाले परिवार के बच्चों को स्कूल बैग , स्वेटर , ड्रेस व प्रतिभावान बच्चों को प्रमाण पत्र तथा मेडल और उनके माता पिता को भी शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया है और भविष्य में भी कई योजनाएं है। आज के इस नेक कार्य में आर्ट ऑफ लिविंग के युवा प्रशिक्षक मनीष सोनी , सुनील टोंडे तथा माधव मजूमदार का सक्रिय सहयोग रहा।
जरूरतमंद पेशेंट की आर्ट ऑफ लिविंग कर रहा मदद

