मनमोहन सिंह/बैकुंठपुर। शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने यहां बताया कि केन्द्र प्रवर्तित योजना ‘‘ पढ़ना लिखना अभियान‘‘ के क्रियान्वयन अंतर्गत राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा कोरिया जिले को 9000 असाक्षरों को साक्षरता कौशल प्रदान करने का लक्ष्य प्रदान किया गया है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष (कार्यकारिणी) जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री एस.एन. राठौर के निर्देषानुसार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री कुणाल दुदावत के मार्गदर्षन में वर्ष 2020-21 में कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु नगर पालिका परिषद् बैकुण्ठपुर के 08 वार्ड तथा विकासखण्ड सोनहत की 28 ग्राम पंचायतें, विकासखण्ड खड़गवां की 20 ग्राम पंचायतें तथा विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ की 44 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष राठौर के निर्देशानुसार जिले में सभी केन्द्रों में राज्य कार्यालय द्वारा प्रदायित की गई बुनियादी साक्षरता प्रवेषिका ‘‘आखर झापी‘‘ प्रवेषिका का वितरण किया गया है। राज्य कार्यालय के निर्देषानुसार स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रदाय की गई 900 स्वयंसेवी शिक्षक मार्गदर्शिका एवं 9000 आखरझापी प्रवेषिका का असाक्षरों के साथ फोटो अपलोड पीएलए एप के माध्यम से किया जाना है। जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु सहायक संचालक एवं नोडल अधिकारी, पढ़ना लिखना अभियान श्री प्रशांत पाण्डेय के द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं एप में फोटो अपलोड करने संबंधी जानकारी परियोजना सलाहकार सुश्री नेहा शुक्ला के द्वारा दी गई। पीएलए एप के माध्यम से स्वयंसेवी षिक्षको के साथ स्वयंसेवी षिक्षक मार्गदर्शिका एवं असाक्षरों के साथ आखर झापी प्रवेषिका की फोटो अपलोड करने का कार्य कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुपालन में किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 25 मई 2021 को सचिवालय राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर द्वारा आयोजित ऑनलाईन प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, विकासखण्ड परियोजना अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, नोडल अधिकारी, स्वयंसेवी शिक्षक प्रशिक्षण में उपस्थित थे।
पढ़ना लिखना अभियान के क्रियान्वयन अंतर्गत जिले को 9000 असाक्षरों को साक्षरता कौशल प्रदान करने का लक्ष्य

