प्रांतीय वॉच

चंडीचौक सब्जी मार्केट में अतिक्रमण पर कार्यवाही, हटाया गया बेजा कब्जा

Share this

किरीट ठक्कर/गरियाबंद। नगर के चंडीचौक सब्जी मार्केट से आज कुछ ठेले व टीन शेड लगाकर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया है। उक्त कार्यवाही नगर पालिका प्रशासन , राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई। सीएमओ नगर पालिका परिषद संध्या वर्मा ने बताया कि नगर में पौनी – पौसारी योजना के तहत 17 चबूतरों का निर्माण किया जाना है , जिसे लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। इस बीच कब्जे से हटाये गये पीड़ितों ने पूरे चंडीचौक में अतिक्रमण पर कार्यवाही की मांग की , तथा बाजार की 09 एकड़ भूमि के सीमांकन की मांग की, जिस पर नगर के चुनिंदा रईसों व छुटभैये नेताओ ने पक्की बिल्डिंगें बनाकर कब्जा कर रखा है। पीड़ितों ने कहा कि हमेशा प्रशासन का डंडा कमजोर वर्ग पर ही चलता है। जबकि पहुंच वाले प्रशानिक हाथों की पहुंच से दूर ही रहते हैं। जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंचे एसडीम भुपेन्द्र कुमार साहू ने बाजार क्षेत्र की 09 एकड़ जमीन के सीमांकन कराने का आश्वसन दिया है।
जानकारी के अनुसार पूर्व पंचायत काल से ही वार्ड नं 9 स्थित सब्जी बाजार जहाँ प्रति शुक्रवार साप्ताहिक बाजार भी लगता है , के लिये लगभग 9 एकड़ जमीन चिन्हाकित की गई है , किंतु वर्तमान में मौके पर सिवाय अतिक्रमण किये गये मकान दुकान के अतिरिक्त कुछ नजर नहीं आता। इस मामले को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष गफ़्फ़ु मेमन के एक वर्षीय कार्यकाल पूरा होने पर कुछ पत्रकारों ने उनसे चर्चा भी की थी , गफ़्फ़ु मेमन ने आश्वस्त किया था कि सब्जी बाजार का सीमांकन किया जायेगा ,किन्तु कोरोना की वजह से बात रह गई।

विदित हो कि इससे पहले भी नगर के अनेक नागरिकों ने चंडीचौक से अतिक्रमण हटाने सीमांकन करने की मांग प्रशासन से की है। किन्तु इस मांग को लेकर किसी भी अधिकारी ने गंभीरता नही दिखाई , फलस्वरूप लगतार हो रहे अतिक्रमण की वजह से अब इस क्षेत्र के रास्ते आम नागरिकों का पैदल आवागमन भी बाधित हो रहा है। प्रति तीन वर्ष में आयोजित होने वाली मड़ई का मुख्य पूजन स्थान भी यही चंडीचौक है , मड़ई आयोजन के वक्त भी इस स्थान पर अतिक्रमण की वजह से काफ़ी परेशानियां होती है।

पौनी पौसारी योजना के तहत यहाँ 17 चबूतरों का निर्माण किया जाना है, जिसे लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है।
सुश्री संध्या वर्मा सीएमओ
नगर पालिका परिषद गरियाबंद 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *