प्रांतीय वॉच

साहू समाज के घर घर दस्तक से 70 लोगों ने लगाया वैक्सीन टीका

Share this

टीकम निषाद/देवभोग : प्रदेश साहू समाज के निर्देशानुसार आज ब्लॉक साहू समाज द्वारा कोरोना टेस्ट और वैक्सीन टीका लगाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाकर बुद्धूपारा पर कैंप लगाया गया ।जहां गांव के अलावा आजू बाजू पंचायत के लोगों ने भी वैक्सीन लगाने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।इस बीच ग्रामीणों में काफी उत्साह भी देखने को मिला ।क्योंकि कैंप पर 56 महिला पुरुष एवं 18 वर्ष के युवक-युवतियों ने कोरोना टेस्ट कराया और पूरे 56 लोगों का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव भी पाया गया ।इसके अलावा 70 लोगों ने वैक्सीन लगाकर मिसाल पेश किया। जिससे प्रशासन को भी काफी हद तक राहत मिलती दिखाई पड़ रही है। उल्लेखनीय है कि कर्मा सेवा शक्ति कलश यात्रा अंतर्गत गांव पर वैक्सीन और कोरोना टेस्ट के लिए समाज के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू सचिव अनिल कुमार साहू होरी लाल साहू मुरारी लाल साहू संजय साहू नोहर अमृतलाल डीकेश्वरी लक्ष्मी कुंती रीना श्वेता सरोज छाया हर्षा साक्षी सहित अन्य द्वारा जन जागरूकता रैली निकालकर घर घर दस्तक दिया ।और वैक्सीन से निसंतान होने एवं मृतक के साथ अन्य तरह की फैली भ्रामक अफवाह से पर्दा हटा कर वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया। जिसका नतीजा गांव के 70 लोगों ने वैक्सिं न लगाया जिसमें लाटा पारा मुंगझार देवभोग सहित चिचीया के ग्रामीण भी पहुंचे। इससे स्वास्थ्य अमला को भी काफी राहत मिला। क्योंकि बिना भगदड़ की स्थिति निर्मित किए लोग एक साथ पहुंचकर सोशल डिस्टेंस और माक्स लगाकर अपनी अपनी बारी का इंतजार में दिखे। हालांकि इसके लिए साहू समाज पदाधिकारियों द्वारा पहले से घर-घर कोरोना के लिए सतर्कता बरतने वाला पर्चा देकर जागरूकता अभियान चलाया रहा। समाज के वरिष्ठ होरीलाल साहू ने बताया कि प्रशासन की मदद से सप्ताह भर चयनित गांव गांव में वैक्सिंन कैंप लगाया जाएगा। और इसके लिए समाज प्रमुखों को जिम्मेदारी भी सौंफ गया है। की वह वैक्सिंन के लिए लोगों के बीच पहुंचकर प्रेरित करें ।इसी तरह अनिल कुमार साहू ने कहा कि सरकार द्वारा जीवन दायानी वैक्सीन से ही अपने और परिवार को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसलिए समाज के लोगों से जागरूकता की शुरुआत किया जा रहा है। ताकि शत प्रतिशत सामाजिक लोग इस वैक्सीन टीका लगाकर सुरक्षित रह सके। हालांकि वैक्सिंन कैंप पर तमाम वर्ग के लोग पहुंचकर वैक्सीन लगा रहे हैं। जिससे और भी लोग प्रेरित दिखाई पड़ रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *