प्रांतीय वॉच

तखतपुर CMO के घर से 18 लाख रुपए की चोरी, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेट थीं शीतल चंद्रवंशी

Share this

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर में नगर पालिका की मुख्य अफसर (CMO) शीतल चंद्रवंशी के घर से 18 लाख रुपए चोरी हो गए। महिला अफसर के मकान में जब चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया तो घर पर कोई नहीं था। पुलिस को शक है कि पुरानी प्लानिंग और रेकी करने के बाद ही चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा। शनिवार की रात इस चोरी का खुलासा तब हुआ जब घर के लोग लौटे। बहरहाल इस केस में अब FIR दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।

तखतपुर इलाके में इस साल की सबसे बड़ी चोरी को लेकर अब तक सामने आए तथ्यों के मुताबिक CMO शीतल 11 मई को कवर्धा गयी थीं। वो वहीं कोरोना पॉजिटिव हो गयी थीं। तब से शीतल आइसोलेटेड थीं। बाद में उनके पति ऋषि चंद्राकर 14 मई को वार्षिक श्राद्ध के कार्यक्रम में शामिल होने अपने ससुराल कवर्धा गए। सकरी स्थित राम लाईफ सिटी में इनका मकान है।

क्वाटर नं. टी /48 CMO का परिवार रह रहा है। इसी मकान में ताला लगाकर ऋषि कवर्धा गए थे। 29 मई को शाम करीब 7 बजे वापस लौटे। वो मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गए। तो देखा कि हॉल में लगी स्लाईडर ग्रिल का ताला टूटा हुआ है। वो फौरन बैडरुम की तरफ भागे, तो देखा आलमारी का ताला खुला हुआ था। दो लॉकर में रखे करीब 18 लाख रुपए भी गायब थे। इसके बाद उन्होंने सकरी थाने में जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मुआयना के बाद वारदात के पीछे के आरोपी को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *