महासमुंद। जिले के सरायपाली थाना पुलिस ने वनांचल ग्राम जामपाली में दुर्लभ वन्यजीव पैंगोलिन के साथ दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पैंगोलिन को बेचने की फिराक में घूम रहे थे। सरायपाली पुलिस को मुखबिर से पुलिस सूचना मिली कि दो तस्कर दुर्लभ वन्यजीव पैंगोलिन को बेचने के फिराक ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। सूचना के आधार पर तत्काल सरायपाली थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से पैंगोलिन को बरामद किया है।
दुर्लभ वन्यजीव पैंगोलिन को बेचने की फिराक में घूम रहे दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
