सूरजपुर/रायपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिस हेलीकाप्टर से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव धरसेड़ी गांव के लिए गए थे उसका शीशा वापसी के दौरान क्रैक हो गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। घटना के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव सड़क मार्ग से अंबिकापुर के लिए रवाना हुए। बता दें कि सूजरपुर जिले के धरसेड़ी गांव में कुएं की खुदाई के दौरान तीन लोग दब गए थे, जिनकी मौत हो गई। मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए मंत्री टीएस सिंहदेव गांव पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। वहीं वापसी के दौरान उनके हेलीकॉप्टर का शीशा क्रैक हो गया। गौरतलब है कि गांव में मनरेगा के तहत कुएं की खुदाई करवाई जा रही थी। खुदाई के दौरान कुएं की मिट्टी धंसने से तीन मजदूर दब गए। मिट्टी में दबे मजदूरों की लाश को प्रशासन ने 24 घंटे तक मशक्कत कर बाहर निकाला है।
सूरजपुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बाल बाल बचे, हेलीकॉप्टर का शीशा हुआ क्रैक, मंत्री सिंहदेव समेत सभी लोग सुरक्षित, घटना के बाद सड़क मार्ग से हुए रवाना
