तापस सन्याल/भिलाई : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने भाजपा के 7 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा केंद्र सरकार व प्रदेश के भाजपा नेता ढोंग रच रहे हैं जहां कोविड-19 के फेस टू के कहर में सब अपने सगे संबंधियों को खो बैठे हैं केंद्र सरकार की दूरगामी सोच नहीं होने के कारण हमें यह खामियाजा भुगतना पड़ा कोविड-19 का हम पूरे देशवासियों का इसका सामना करना पड़ा ना ही देश में साल भर के अंदर कोई ऑक्सीजन प्लांट लगा ना ही किसी तरह का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 केदौर में भी किसी तरह का सहयोग आम जनमानस तक देखने को मिलावहीं छत्तीसगढ़ भी इस कोविड-19 फेस टू मेक अ वे अपने सगे संबंधियोंऐसे लोग ना केंद्र सरकार ना ही भाजपा नेताओं को बख्शने के रूप में हैंआज ढोंग दिखाकर यह बतानेमीडिया के सामने यह बता रहे हैं कि हम जश्न नहीं मनाएंगे एवं रक्तदान शिविर करेंगे l