- ग्राम नवागढ़ के युवा किसान ने किसानों को बीजोपचार के फायदे बताए
संजय महिलांग/नवागढ़/बेमेतरा : नगर पंचायत नवागढ़ के युवा किसान किशोर राजपूत ने धान के उत्पादन बढ़ाने के लिए धान के बीज को उपचारित करने की सरल विधि बताई हैं। उन्होंने बताया कि धान के बीज को नमक के घोल में डालकर रखने से ठोस व उत्तम बीज की प्राप्ति होती है। साथ ही साथ कुपोषित बीज अलग हो जाते है। चौधरी ने इसकी विधि बताते हुए कहा कि पहले घोल बनाने के लिए 10 लीटर पानी में 1.750 किलो ग्राम नमक डालकर मिला लें। नमक घोल सही तैयार हुआ है कि नहीं इसे प्रमाणित करने एक अंडा रखकर देख लें, वह सतह पर तैरने लगेगा। उसके बाद घरेलू धान बीज को उपचारित करने के लिए नमक घोल में लगभग 1 घंटे तक डालकर अच्छे से मिला लें। इससे हल्के व कुपोषित बीज ऊपर आ जाएंगे। खराब बीज सतह में बैठ जाएगा। इस विधि को नौतपा के धूप 45 डिग्री तापमान पर करने से घरेलू धान बीज में उपस्थित फंगस और जीवाणु जनित बैक्टीरिया भी नष्ट हो जाता है। और फसल में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो जाता हैं।