देश दुनिया वॉच

ब्रिटिश PM ने अपने से आधी उम्र की युवती से की गुपचुप शादी

Share this

बेहग गुपचुप तरीके से दोनों ने कैथेड्रल में निभाई शादी की रस्में
इसके पहले भी बोरिस जॉनसन दो बार कर चुके हैं शादी
पीएम बनने के बाद से डाउनिंग स्ट्रीट में रह रहे थे साथ-साथ

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. 56 साल के बोरिस जॉनसन ने वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में एक गुप्त समारोह में 33 साल की कैरी से शादी की रस्में पूरी की. कैरी साइमंड्स बोरिस जॉनसन से 23 साल छोटी हैं. द सन ने पहले खबर दी थी कि दोनों जुलाई 2022 में शादी करने वाले हैं, इसके लिए उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों को निमंत्रण भी भेजा था. ऐसा कहा जाता है कि बोरिस जॉनसन एक बहुत निजी जीवन जीते हैं. संभवतः यही वजह है कि जॉनसन के डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय के एक प्रवक्ता ने शादी (Marriage) की रिपोर्टों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.

एक साथ रह रहे थे दोनों
प्राप्त खबरों के मुताबिक मध्य लंदन में हुए शादी के समारोह में आखिरी समय पर मेहमानों को बुलाया गया था और कहा कि जॉनसन के कार्यालय के बड़े सदस्य भी शादी की योजना से अनजान थे. कोरोना वायरस के मद्देनजर वर्तमान में इंग्लैंड के भीतर शादियों में केवल 30 लोग ही शामिल हो सकते हैं. कैथोलिक कैथेड्रल को दोपहर 1:30 बजे अचानक बंद कर दिया गया. 33 साल साइमंड्स बिना घूंघट के एक लंबी सफेद पोशाक में पहुंची थी. जॉनसन और साइमंड्स, 33, डाउनिंग स्ट्रीट में 2019 में जॉनसन के प्रधान मंत्री बनने के बाद से एक साथ रह रहे हैं.

दो बार पहले भी शादी कर चुके हैं जॉनसन
पिछले साल उन्होंने घोषणा की थी कि दोनों ने सगाई कर ली है और उन्हें एक बच्चा होने वाला है. बता दें कि उनके बेटे विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन का जन्म अप्रैल 2020 में हुआ था. इस महीने की शुरुआत में द सन ने बताया था कि इन्होंने जुलाई 2022 के लिए दोस्तों और परिवार को शादी का निमंत्रण भेजा था. बोरिस जॉनसन का दो बार तलाक हो चुका है और उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि उन्होंने कितने बच्चों को जन्म दिया है. जॉनसन की आखिरी शादी एक वकील मरीना व्हीलर से हुई थी. उनके एक साथ चार बच्चे थे लेकिन सितंबर 2018 में उन्होंने घोषणा की कि वे अलग हो गए हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *