रायपुर। भाजपा ने नगरीय निकाय उपचुनावों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। इस कडी में बीरगांव के लिए खूबचंद पारख और नारायण चंदेल को प्रभारी बनाया गया है। बताया गया कि राज्य निवार्चन आयोग ने उपचुनावो की तैयारी षुरू कर दी है। कभी भी तारीखों की घोषणा की जा सकती है। तैयारियों की दृष्टि से भााजपा ने प्रभारी नियुक्त किये है सूची इस प्रकार है।
नगरी निकाय उपचुनाव के लिए भाजपा ने बनाए प्रभारी
