बिलासपुर : बिलासपुर में एक युवक की खून से सनी लाश मिली है। बताया गया है कि मस्तूरी थाना क्षेत्र के पुरातत्व स्थल मल्हार इलाके में खून से लथपथ लाश होने की जानकारी पुलिस को दी गई थी। वहीं, मौके से पुलिस खून से सना हुआ डंडा और एक ईंट भी बरामद किया है। आशंका है युवक की डंडे और ईंट से मारकर हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर, शनिवार को ही तोरवा थाना पुलिस के हिरासत से भगाने वाले युवक की भी लाश मिली है। मस्तूरी टीआई एसपी चतुर्वेदी ने बताया है कि देर रात सूचना मिली थी कि युवक की लाश मल्हार रेस्ट हाउस के पीछे पड़ी हुई है। इसके बाद वहां पर हमारी टीम गई थी और घटनास्थल का मुआयना किया गया। इसके बाद डेड बॉडी को सुरक्षित कर लिया गया था। फिर सुबह होने के बाद डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मरने वाले युवक की पहचान भी अब तक नहीं हो सकी है।फिलहाल युवक की हत्या की गई है या वो हादसे का शिकार हुआ है ये कहना अभी मुश्किल है। इसके अलावा मौके से मृतक का साइकिल और बैग भी पड़ा मिला है। बैग में कपड़े और दैनिक उपयोग के सामान थे। बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और मामले में जल्द खुलासा करने की बात कह रही है।
बिलासपुर में ही तोरवा थाना पुलिस की नाक के नीचे से भागने वाले सनी मरकाम (24) की लाश भी शनिवार सुबह ही मिली है। इस मामले में भी गुत्थी हत्या और आत्महत्या को लेक उलझी हुई है। उस मामले में हैरान करने वाले बात ये थी कि उसके खिलाफ FIR तक दर्ज नहीं की गई थी। इसके कारण तोरवा थाना पुलिस सवालों के घेरे में है।
पुलिस ने चोरी के आरोप में बुधवार शाम को उसे हिरासत में लिया था। पुलिस ने उसे अभिरक्षा में रखा था। पूछताछ में पता चला था कि वह तोरवा क्षेत्र में हुई कई चोरियों में शामिल था। इस पर पुलिस दो दिन पहले उसे लेकर सीन रिक्रिएट कराने और माल बरामदगी के लिए बस्ती में लेकर गई थी। हेड कांस्टेबल निर्मल घोष और कांस्टेबल हितेश जोशी को साथ में भेजा गया था, लेकिन सनी वहां से फरार हो गया था और शनिवार सुबह उसकी लाश मिली है।
इतना ही नहीं बिलासपुर जिले में ही शनिवार को ही रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला भी सामने आया। इसमें एक अधेड़ ने अपने साले के साथ मिलकर अपनी ही समधन से गैंगरेप किया। इसके बाद भी आरोपी उसका शोषण करते रहे। परेशान होकर महिला ने इसकी जानकारी अपने पति को दी तो मामला खुला। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

