प्रांतीय वॉच

विधायक सन्तराम नेताम ने केशकाल व खालेमुरवेंड के तेंदूपत्ता संग्राहकों को बाँटे नगद भुगतान

Share this
  • क्षेत्र के 24 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को 8 करोड़ 40 लाख रु की राशि का सीधा लाभ मिलेगा- सन्तराम नेताम

प्रकाश नाग/केशकाल : तेंदूपत्ता को हरा सोना यानी ग्रीन गोल्ड कहा जाता है। बस्तर के वनांचल के लोगों के लिए तेंदूपत्ता रोजगार का जरिया है। ग्रामीणों को जल्द से जल्द इसका फायदा मिले, इसके लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर समेत कई जिलों में तेंदूपत्ता संग्रहणकर्ताओं को नकद भुगतान किए जाने का आदेश जारी किया है। जिसके तहत शनिवार को केशकाल विधायक संतराम नेताम ने केशकाल ब्लॉक अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहणकर्ताओं को नगद राशि का भुगतान किया है।

संग्राहकों ने नगद राशि भुगतान हेतु मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया

केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम के निज सहायक अमरनाथ राणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक ने शनिवार को केशकाल, अड़ेंगा व बहिगांव में समिति के अंतर्गत तेंदूपत्ता का संग्रहण करने वाले 13 लोगों को 1,10, 880 रुपए व ग्राम खलेमुरवेंड समिति के 15 लोगों को 2,89,020 रुपए की नगद राशि का भुगतान किया है। जिसके लिए समिति के सदस्यों ने विधायक सन्तराम नेताम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।

तेंदूपत्ता संग्राहकों को नही लगाना पड़ेगा बैंक का चक्कर- विधायक

विधायक संतराम नेताम ने बताया कि 16 समितियों के 251 फडों के अंतर्गत तेंदूपत्ता तोड़ने वाले 24,000 संग्राहकों को 8 करोड़ 40 लाख रुपए (अनुमानित) राशि के नगद भुगतान का सीधा लाभ मिलेगा। इससे ग्रामीणों को भुगतान के लिए बैंक के चक्कर काटने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष, देवचंद मातलाम, यूनुस पारेख, अरुण अग्निहोत्री, पंकज नाग, कौनेन कुरैशी, राहुल कौशिक तथा विभागीय अधिकारियों में डीएफओ बी.एस ठाकुर, एसडीओ पोयाम जी, यदु जी व बघेल जी, रेंजर नरेश नाग, तेंदूपत्ता संग्रहणकर्ता व विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *