भरत मिश्रा/चिरमिरी/कोरिया। लॉकडाउन अवधि में उत्पन्न परिस्थितियों से प्रभावित गरीब, असहाय व निर्धन परिवारों तथा दिहाड़ी मजदूरों को खाली पेट न सोना पड़े, इसे लेकर विधायक प्रतिनिधि एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 10 शिवांश जैन द्वारा विगत एक सप्ताह से प्रतिदिन 100 से अधिक परिवारों के लिए गरम भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है। विधायक डॉ विनय जायसवाल के मार्गदर्शन में शिवांश जैन अपने युवा साथियों और टीम के साथ प्रतिदिन चिरमिरी के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग वार्डो में वहां के पार्षद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के माध्यम से ऐसे लोगों को चिन्हित करते हैं जो निशक्त हो दिव्यांग हो और बनाने खाने में असमर्थ हो ऐसे लोगों की सूची बनाकर लगभग प्रतिदिन 100- 200 पैकेट तक लोगों के पास मदद पहुंचा रहे हैं निश्चित रूप से यह कार्य करके उन्हें आत्म संतुष्टि प्राप्त हो रही और जब तक जरूरत रहेगी वह ऐसे कार्य करते रहेंगे इसके पहले भी उन्होंने कई बार सूखा राशन, मास्क आदि का वितरण जरूरतमंद लोगों के लिए किया है । श्री जैन का इस विपत्ति काल में जबकि लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं उनका काम और व्यापार बंद है लोगो की मदद कर पाना उनका सौभाग्य है । कांग्रेस पार्टी इस समय राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर पूरे देश में सिर्फ जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है।
कोई भूखा न रहे इसलिए जरूरतमंदों तक गर्म भोजन पहुंचा रहे विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन
