रायपुर : (65 वर्ष) मोतीनगर छोटी बोरिया रोड रायपुर का आज आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मारवाणी श्मशान घाट में किया गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार को छोड़ के चली गईं। वे राहुल त्रिपाठी की मां और जानकी त्रिपाठी की धर्मपत्नी थीं। शोकाकुल रवि ललित सतीश मनीष राहुल शिवांश तनिष्क श्रेयांश त्रिपाठी l
नहीं रही मालती त्रिपाठी, मारवाणी श्मशान घाट में किया गया अंतिम संस्कार

