- लकड़ीया का सेल्समेन ने गरीबो के राशन पर डाला डाका 7 लाख का किया गबन
कमलेश रजक /मुंडा : गरीबो के राशन पर सेल्समैन ने डाला डाका 7 लाख 25 हजार का चाँवल शक्कर नमक, मिट्टी तेल चना का किया गबन पलारी ब्लॉक के ग्राम लकड़िया का उचित मूल्य के दुकान में हितग्राहियों को मिलने वाले राशन में गड़बड़ी होने की लिखित शिकायत जिला पंचायत सदस्य खुशबू बंजारे ने एसडीएम महेश सिह राजपूत से किया जिसमे अप्रैल माह में 23 हितग्राहियों को राशन नही देने की बात कही गई जिस पर एसडीएम ने फूड इस्पेक्टर पहलाद राठौर को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था वही मामले की जाँच 25 मई को उचित मूल्य की दुकान लकड़ीया में शिकायत कर्ताओ के सामने किया गया जहाँ सभी राशनकार्ड धारियों ने जांच अधिकारी को बताया कि अपैल माह में राशन नही मिला और इस माह भी जब दुकान में स्टॉक और पंजी का मिलान किया गया तो दुकान में बहुत ज्यादा ही गड़बड़ी पकड़ में आ गया । फूड इस्पेक्टर ने सेल्समैन शीतल घृतलहरे और अकबर भारद्वाज से लोगो को राशनकार्ड पर राशन नही देने और उसके हिस्से का राशन की जानकारी मांगी गई मगर सेल्समैन के पास इसका कोई जवाब नही था जिस पर जाँच अधिकार ने शिकायत कर्ताओ के बयान और दुकान के राशन की भौतिक सत्यापन किया गया ।जिसमें माह अप्रैल में 23 हितग्राहियों को तो मई में अन्य लोगो को भी राशन नही देने का मामला उजागर हुआ ।
इतना राशन का हुआ गड़बड़ी
वही जांच में स्टॉक और राशनकार्ड के अनुसार दुकान की जांच की गई जिसमें 173 किविंटल 57 किलो चाँवल ,जिसकी कीमत 6 लाख 54 हजार 879 रुपए , शक्कर 3 किविंटल 64 किलो 11हजार 648 रुपये ,नमक 9 किविंटल49 किलो 6 हजार 196 रुपये , मिट्टी तेल 1140 लीटर 51 हजार 300 रुपये , चना 12 किलो 1080 रुपया इस तरह कुल 7 लाख 25 हजार 104 रुपये के राशन सामग्री पर सेल्समैन ने डाका डाल दिया ।
गरीबो के राशन में डाका डालने वालो के खिलाफ हो कड़ी कार्यवाही : खुशबू बंजारे
वही इस मामले में जिला पंचायत सदस्य खुशबू बंजारे ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में ग्राम लकड़िया के लोगो को राशन नही मिलने की मुझे शिकायत मिली जब में उनसे मिलकर मामले की जानकारी ली तो पता चला कि लोगो को दो माह का राशन नही मिला है इसकी शिकायत एसडीएम से कर कार्यवाही की मांग की जिस पर जांच में गड़बड़ी उजागर हो गया दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो और हितग्राहियों को तत्काल उनका राशन उपलब्ध कराए ।
वही इस सम्बंध में फूड इस्पेक्टर पहलाद सिह राठौर ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य की शिकायत पर एसडीएम ने जाच का आदेश दिया जिस पर उन्होंने लकड़िया में संचालित उचित मूल्य की दुकान का जाच किया जहां पर अप्रैल मई का राशन हितग्राहियों को नही दिया गया और दुकान में भी राशन नही मिला जिसकी रिपोर्ट एसडीएम को पेश किया गया जिसमें 7 लाख 25 हजार रुपये के राशन में गड़बड़ी पाई गई है । दुकान हुआ निलंबित तीन दिन में जवाब और 6 तारीख तक राशि जमा करने दिया नोटिस मामले की शिकायत पर फूड इस्पेक्टर की जाच रिपोर्ट में 7 लाख 25 हजार की गड़बड़ी पाए जाने पर एसड़ीएम महेश सिह राजपूत ने तत्काल प्रभाव से राशन दुकान को निलंबित कर दिया और सेल्समैन को तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के साथ 6 तारीख तक गबन की राशि जमा करने का निर्देश दिया है नही तो दोषियों पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही गई है ।