प्रांतीय वॉच

फसलचक्र के तहत् नकदी फसल को अपनाने के लिए प्रेरित करने कलेक्टर पहुंचे बागबेड़ा

Share this
  • बागबेड़ा के 27 किसानों की 78 हेक्टेयर जमीन का किया गया है चयन
  • फसलचक्र को अपनाने से किसानों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार
  • केला, अदरक, हल्दी सहित अन्य फसलो की होगी सामूहिक खेती

नरसिंग मंडावी/नारायणपुर : राज्य के साथ-साथ जिले के किसानों की आजीविका का मुख्य आधार खेती है और इसमें भी किसानों द्वारा धान की खेती प्रमुखता के साथ की जाती है। वर्तमान में किसानों को उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के उद्देश्य से फसलचक्र परिवर्तन के तहत् नकदी फसल लेने पर जोर दिया जा रहा है और जिला प्रशासन द्वारा उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। फसलचक्र को अपनाने से इस गांव के किसानों के आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत बागबेड़ा में 27 किसानों का चयन किया गया है, जो केला के साथ अदरक एवं हल्दी की फसल भी लेंगे। इस उद्देश्य से लगभग 78 हेक्टेयर जमीन का चयन किया गया है। जिसके समतलीकरण का कार्य संपादित हो रहा है। इससे किसानों की माली हालत में व्यापक परिवर्तन आयेगा। ग्राम पंचायत बड़गांव के ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने आज जिले के कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, कृषि और उद्यानिकी विभाग के अमले के साथ पहुंचे। वहां उन्होंने किसानों से बातचीत करते हुए बताया कि परम्परागत खेती के अंतर्गत धान की अपेक्षा नकदी फसल लेने में आप लोगों को ज्यादा फायदा होगा और मेहनत कम लगेगी। जिला प्रशासन द्वारा आपके खेतों का समतलीकरण, सिंचाई हेतु पानी की पर्याप्त सुविधा, ड्रिप सिंचाई और खेत के चारों ओर फेसिंग का कार्य भी किया जायेगा।
कलेक्टर श्री साहू ने किसानों से बातचीत के दौरान किसानों से कहा कि लगभग 120 एकड़ में केले के फसल लगायी जायेगी। वहीं शेष भूमि में अदरक, हल्दी, सुगंधित धान और ऊपरी हिस्से में कोदो, कुटकी रागी की फसल ली जायेगी। किसाान शासन की योजनाओं का लाभ लेने किसान क्रेडिट कार्ड भी बनवा लें। ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि फसलचक्र परिवर्तन के लिए चयनित भूमि के समतलीकरण एवं जुताई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने गांव में कोविड-19 के पॉजिटिव प्रकरणों और टीकाकरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि गांव के ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया है, वे टीका लगवा लें। टीका लगवाना पूर्णता सुरक्षित है, किसी भी प्रकार की अफवाहों या झाड़-फूंक के चक्कर में न आयें। इसके साथ ही उन्होंने उचित मूल्य दुकान में मिलने वाली सामग्रियों की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस माह का खाद्यान्न ले लिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा बच्चों के लिए रेडी टू ईट का वितरण कर दिया गया है। इस मौके पर सीईओ जनपद पंचायत नारायणपुर श्री घनश्याम जांगड़े के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *