अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए सिविल लाईन कांकेर निवासी श्रीमती अंकिता सुमन एवं आयांश कुमार द्वारा जिला प्रशासन कांकेर को 21 हजार रूपये का दान किया गया है। उक्त सहायता राशि कलेक्टर श्री चन्दन कुमार को आज सौंपा गया।
श्रीमती अंकिता सुमन एवं आयांश कुमार द्वारा 21 हजार रूपये का दान
