प्रांतीय वॉच

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी के नेतृत्व में कुल्हाड़ीघाट मे विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किमी दूर राजीव गोद ग्राम कुल्हाड़ीघाट में आज बुधवार को जिला कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, प्रदेश महासचिव आदिवासी कांग्रेस जनक ध्रुव की उपस्थिति में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद तिवारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य अमला द्वारा विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों के ग्रामीण आदिवासियों में कोरोना जागरूकता एवं वैक्सीन के लिये फैली अफवाहों भ्रांतियों को दूर करने विशेष प्रयास के तहत विनोद तिवारी ने टीकाकरण सत्र मे स्वयं कोरोना टीका का पहला डोज लगाते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस दौरान टीकाकरण सत्र में कांग्रेसी नेता विनोद तिवारी ने टीका लगाते हुए लोगो को कोरोना वैक्सीन के नफा नुकसान के बारे मे जानकारी दिया वहीं कार्यक्रम मे हौसला औफजाई करने पहुंचे जिला कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर व एसपी भोजराम पटेल ने कांग्रेस नेता विनोद तिवारी के इस प्रयास की सराहना करते हुए सभी लोगो को बिना किसी भय व परिवार की सुरक्षा को ध्यान मे रखते कोरोना का टीका लगाने कहा गया। राजीव गोद ग्राम कुल्हाड़ीघाट मे आयोजित टीकाकरण सत्र के पहले दिन कांग्रेस नेता विनोद तिवारी से प्रेरित होकर आदिवासी विशेष पिछ़ड़ी कमार जनजाति के 60 युवाओ ने कोरोना का टीका लगवाया। राजीव गोद ग्राम कुल्हाड़ी घाट में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग कोरोना टिका लगवाने से पीछे हट रहे थे वजह टिके से नपुंसकता व अपाहिज होने के साथ ही ,जान गवाने की अफवाह। यह अफवाह ग्रामीणों के दिमाग मे घर कर गया था। बीते दिनों जब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामन्त्री विनोद तिवारी दिवंगत बल्दी बाई के परिजनों से मिलने कुल्हाड़ीघाट पहूचे तो इसकी जानकारी उन्हें हुई बीते एक सप्ताह तिवारी ने अलग अलग माध्यमों से अफवाह को दूर करने पहले जागरूकता अभियान चलवाया जिसका स्थानीय नेताओ ने भी पूरा सहयोग किया। आज गुरूवार को विनोद तिवारी के प्रयासों से टिकाकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन भी किया गया। कोरोना टिका का कोई साइडइफेक्ट नही है ये साबित करने श्री तिवारी ने आज सबसे पहले टिका भी लगवाया विनोद तिवारी के टीका लगाने के बाद एक एक करके ग्रामीण यूवा टिका लगाते गए। सूबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक पहले दिन के शिविर में 18 प्लस के 60 यूवाओ ने कोविड का टीका लगवाया। विनोद तिवारी के अलावा आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव जनक ध्रुव, युवा नेता अजय बाजपेयी, सरपंच धनवंती सोरी, बनसिंह सोरी, दामोदर सोरी, धनशाय सोरी, किशोर ध्रुव, शाहिद मेमन, नियाल नेताम सहित कांग्रेस के ब्लाॅक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कलेक्टर एसपी पहुंचे हौशला अफजाई के लिए 
विशेष पिछड़ी जनजाति के इस गांव में टिकाकरण की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर काफी प्रयास किये जा चुके थे, लेकिन फैली अफवाह के चलते नाकामी हाथ लग रही थी। कांग्रेसी नेता विनोद तिवारी व उनके सहयोगियों के प्रयास के बाद जब यूवाओ ने टिके लगवाने हामी भरी तो यूवाओ का हौशला अफजाई करने कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर, एसपी भोजराम पटेल भी कुल्हाडीघाट पहूचे, शिविर में 3 घण्टे तक मौजूद रहे और ग्रामीणों से सीधी बात कर टिकाकरण के फयदे को भी बताया। अफसरों ने यह भी कहा कि दुनिया भर में यह बात भी साबित हो चुका है कि कोरोना की लड़ाई में टिका ही कवच है जहां जहां भी टिका लगाए गए है, कोरोना नियंत्रण में सफलता मिली है। दोनों प्रमूख अफसरों के अलावा एसडीएम सूरज साहू एवं ब्लॉक प्रसाशन के सारे अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम की मंशा अनरूप सतत चलाएंगे अभियान
कुल्हाड़ीघाट हो या इसके आश्रित ग्राम निवासरत जनजाति के लोग,हमेशा से इनके हितों के लिए विनोद तिवारी ने सतत प्रयास किया है 10 किमी की खड़ी पहाड़ी चढ़ कर विनोद तिवारी भलीडिगी भी ग्रामीणों से मिलने जा चुके है लगातर उनकी मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रसाशन से सामंजस्य स्थापित कर पूरी करने का प्रयास कर चुके है। श्री तिवारी ने कहा कि सीएम भूपेश की मंशा अनरूप जनजाति के हित में काम किया जा रहा है कोरोना टिका का कवच हर वर्ग के लोगो को लगे,इसी मंशा को पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है आज के शिविर में 60 लोगो को टिका लगाया गया है इस वर्ग के 200 से ज्यादा लोग और बंचे है, जिन्हें जल्द ही इसी तरह से टिका लगाया जाएगा।
फोटो – कुल्हाड़ीघाट मे विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *