प्रांतीय वॉच

संक्रमण पीड़ितों को नियमित भाप सुविधा मिल सके इसलिए दान की वेपर मशीनें, ओम सत्यम शिक्षा विकास समिति ने जिला अस्पताल को दिये 10 मशीन

Share this

तापस सन्याल/दुर्ग : कोरोना काल में सामाजिक संस्थाएं कोरोना संक्रमण से निपटने महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रही है और स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक संस्थाएं उपलब्ध करा रही है। आज इसी के क्रम में सत्यम ओम शिक्षा विकास समिति ने जिला अस्पताल को 10 वेपर मशीनें उपलब्ध कराए। इन मशीनों के माध्यम से चेस्ट इनफेक्शन महसूस कर रहे लोगों को काफी राहत मिलेगी। वेपर मशीनों के माध्यम से नियमित रूप से भाप लेना आसान होगा। सिविल सर्जन डॉ. पी बाल किशोर ने समिति के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्य से जिला अस्पताल के संसाधन मजबूत होते हैं तथा मरीजों को भी काफी राहत मिलती है। कोरोना काल में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जनभागीदारी से काफी मदद मिली है जिससे जिला अस्पताल को अपने संसाधन मजबूत करने में बड़ी सहायता मिली है और कोरोना संक्रमण से लड़ने की दिशा में हम महत्वपूर्ण कार्य कर पा रहे हैं। समिति के अध्यक्ष श्री सीताराम ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि समिति जिला अस्पताल में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए लगातार मदद करती रहेगी तथा आगे भी इसी तरह से उपकरण उपलब्ध कराती रहेगी। इस मौके पर जीवनदीप समिति के सदस्य श्री दिलीप ठाकुर भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वेपर मशीनों के माध्यम से मरीजों को सिकाई करने में काफी सुविधा मिल पाएगी। सिकोला बस्ती के अंतर्गत ओम सत्यम शिक्षा एवं जन विकास समिति जो सस्ती शिक्षा एवं  गुणात्मक रचनात्मक कार्यों के लिए अग्रणी भूमिका में रहती है। सेवा परमो धर्म के मूल  सिद्धांत से संचालन कर रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *