क्राइम वॉच

पुलिस थाना साँकरा की कार्यवाही : 10 लीटर अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

Share this
स्वपनिल तिवारी/पिथौरा/सांकरा : सांकरा पुलिस ने अवैध शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर वा  अनुविभागीय अधिकारी  पुपलेश कुमार पात्रे के निर्देशन में  थाना प्रभारी श्री सूर्यकांत भारद्वाज द्वारा  साँकरा क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही है कि दिनांक25/05/2021 को जरिये मुखबिर सूचना पर  शंकरपुर से बनडबरी जाने कच्ची रास्ता खेत में ग्राम बनडबरी अवैध रूप से शराब बिक्री वास्ते रखा हैं ,कि सूचना पर  हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर  *आरोपी रामप्रसाद कोसरिया पिता मदन कोसरिया उम्र 22 साल साकिन बनडबरी थाना सांकरा  जिला महासमुंद* के कब्जे से  02 नग सफेद रंग की 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन 10 लीटर भरी हाथ भट्ठी की महुआ शराब  कीमती 2000 रुपये को समक्ष गवाहन जप्त कर सीलबंद किया गया आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना  साँकरा में अपराध क्रमांक 81/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक  रामचरण चौहान, आर. वीरेन्द्र साहू, जितेंद्र बाघ,रमाकांत साहू का विशेष योगदान रहा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *