- आबकारी इंस्पेक्टर भरत पट्टी से की गई शिकायत जल्द होगी कार्यवाही का दिया आश्वासन
अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर बसा मोहल्ला इमलीपारा जहां पर शहर की विख्यात स्कूल पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल भी है इसके आसपास के कुछ घरों के लोग कार्यवाही नहीं होने के कारण दारू का अड्डा बना कर रखा गया है इसका लाभ उठाकर कुछ लोगों ने घर-घर में दारू के अड्डे खोल रखे हैं । जिनके कारण मोहल्ले का वातावरण ख़राब होता जा रहा है। जहां छोटे बच्चों से लेकर किशोरावस्था तक के बच्चों की पढ़ाई होती है किन्तु आजकल लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद होने के कारण इसका भी लाभ दारू बेचने वाले उठा रहे हैं । चिंता की बात यह है कि कुछ दिनों बाद जब स्कूल खुलेगा , तब अवैध दारू दुकानों के कारण बच्चों की मानसिकता पर क्या असर होगा …? अब तक तो यह स्कूल तथा यहां के छात्र आदर्श माने जाते थे लेकिन अब ऐसा लगता है कि दारू बेचने वाले अपने अवैध धंधों से इस स्कूल के माहौल को भी गंदा करेंगे , क्योंकि इधर सिपाहियों की गश्त नहीं होती । पुलिस तथा आबकारी साहब का पूरा ध्यान शहरी क्षेत्र में रहता है । यदि वे चाहें तो इमलीपारा में कभी भी छापा मारकर भारी मात्रा में दारू ज़ब्त कर सकते हैं । दो से चार औबार कार्यवाही होते ही बिगड़ते माहौल में सुधार आने लगेगा , अन्यथा अभी जो हो रहा है , अर्थात दारू पीकर घर घर में झगड़े , शराबियों का पीकर नाचना , कूदना , गिरना – पड़ना , गालियां बकना , युवा वर्ग को बिगाड़ा जाना , यह सब आगे चलकर बड़े पैमाने पर होने लगेगा । गांव वालों तथा बुद्धिजीवियों ने तय किया है कि यदि दो चार दिनों के अंदर कोई बड़ी कार्यवाही नहीं होती , तो इस मामले को उच्च अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक उठाया जाएगा , क्योंकि सभी चाहते हैं कि उनके गांव और मोहल्ले में शांति रहे तथा बच्चों को बिगाड़ने वाला वातावरण न रहे । इस संबंध में आबकारी विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारी से चर्चा करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि अब तक हमारे पास ऑफिशियल कोई कागज़ ना ही कोई शिकायत आया है । यदि शिकायत आएगी तो कार्यवाही अवश्य होगी और कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी…!!!