रायपुर। जेसीआई इंडिया के सीनियर लीडर जेसी एस रविशंकर के जन्मदिन के मौके पर आज जेसीआई इंडिया में इस दिन को विशेष तौर पे ट्रेनिंग दे के रूप में मनाया जा रहा है। जोन 9 जिसमे 3 राज्य छत्तीसगढ़ , उड़ीसा एवं विदर्भ के 72 अध्यायों ने मिलकर एक ही दिन में 130 से ज्यादा ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन विभिन्न स्कूल, कॉलेज, अन्य सामाजिक संस्थाओं के लोगों के लिए रखा है, इस कार्यक्रम के लिए, विशेष तौर पे जेसीआई सीनेटर विकास गोयल को जोन डायरेक्टर ट्रेनिंग डे नयोक्त किया गया । इस कार्यकम का शुभारंभ सुबह 9.30 बजे ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा, जिसमे विशेष तौर पे मुख्य अतिथि के रूप में रविशंकर जी , तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नेशनल डायरेक्टर ट्रेनिंग थॉमस जी, अंचल अध्यक्ष योगिता जायसवाल, जेसीआई सीनेटर राजेश अग्रवाल , राजेन्द्र जायसवाल, नितिन ठक्कर जी, राजेश सराफ जी के साथ सारे अध्याय अध्यक्ष और सदस्य उपस्थिति रहे।
जेसीआई इंडिया के सीनियर लीडर जेसी एस रविशंकर के जन्मदिन पर विशेष तौर पे ट्रेनिंग दे के रूप में मनाया गया, 130 से ज्यादा ट्रेनिंग प्रोग्राम का किया आयोजन
