तापस सन्याल/दुर्ग : प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा आज चरोदा में वर्चुअल भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान नगर पालिक निगम दुर्ग के 2 मृतक कर्मचारियों के आश्रित दो लोगों को अनुकंपा नियुक्ति का आदेश प्रदान किया गया ।इस मौके पर शहर विधायक अरुण वोरा, देवेंद्र यादव, महापौर धीरज बाकलीवाल, जिला कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं अन्य जनप्रतिनिधि नागरिक गण उपस्थित थे ।
शासन के आदेश का तत्काल किया गया पालन…
प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिव कुमार डहरिया द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों में तृतीय श्रेणी के स्वीकृत पदों पर अनुकंपा नियुक्ति के 10% पदों के सीमा बंधन को शासन ने 24 मई को आदेश जारी कर शिथिल किया है । जिसके परिपालन में आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा दुर्ग निगम में अनुकंपा नियुक्ति हेतु छानबीन समिति गठित कर 24 घंटे के अंदर दुर्ग निगम के 5 मृतक कर्मचारियों के आश्रितों का चयन किया गया । इसमें से एक अनुकम्पा नियुक्ति का प्रकरण वर्ष 2018 से लंबित था । इनमें से मृतक कर्मचारी ड्राइवर प्रकाश ताम्रकार का निधन कोविड-19 के कारण हुआ था । अनुकम्पा नियुक्ति के कर्मचारियों मिथुन सोनवानी और कुमारी माया ताम्रकार को मुख्यमंत्री के हाथों वर्चुअल भूमि पूजन कार्यक्रम में अनुकंपा नियुक्ति आदेश प्रदान कराई गई।
मुख्यमंत्री सहित नगरी प्रशासन मंत्री विधायक और महापौर का बहुत-बहुत आभार..कु. ताम्रकार व सोनवानी..
इस संबंध में निगम के ड्राइवर प्रकाश ताम्रकार की पुत्री माया ताम्रकार और मिथुन सोनवानी ने बताया नगरीय निकाय में हमारे माता पिता कार्य करते हैं उनसे हमें जानकारी मिलती रहती है कि अनुकंपा नियुक्ति के लिए काफी समय लगता है बहुत मुश्किल से अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त होती है। परंतु माननीय मुख्यमंत्री की पहल और नगरीय प्रशासन मंत्री तथा शहर विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल की अनुशंसा पर हमें यह नौकरी बहुत जल्द मिली है हम उनका हृदय से आभारी हैं । इस अवसर पर निगम सभापति राजेश यादव लोग कर्म प्रभारी अब्दुल गनी एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे ।