नरसिंग मंडावी/नारायणपुर : प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रजनू नेताम जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबत्ती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, एवं कांग्रेस पदाधिकारियो की उपस्थिति में आज झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रजनू नेताम ने कहा 25 मई 2013 मे प्रदेश कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा में निकले लगभग 200 कांग्रेसियों के काफिले पर नक्सलियों ने हमले से कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री नंद कुमार पटेल, वरिष्ठ नेता श्री विद्याचरण शुक्ल व बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार सहित कांग्रेश के 30 नेताओं की हत्या कर दी गई थी । यह पूरा नक्सली हमला विधानसभा चुनाव के पहले हुआ था । इसलिए इस हमले की कांग्रेस हमेशा उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की थी लेकिन तत्कालिक भाजपा सरकार ने कभी निष्पक्ष जांच नहीं की। झीरम मैं शहीद कांग्रेश के नेताओं को छत्तीसगढ़ के विकास और पृथक छत्तीसगढ़ आंदोलन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही इसलिए आज भी कांग्रेसी उनका स्मरण करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी ने कहा इस हमले ने कांग्रेस के इतने वरिष्ठ नेताओं को खोने से कांग्रेस कार्यकर्ता बहुत दुखी थे आज भी कांग्रेस में नंद कुमार पटेल, विद्या चरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा, की कमी कार्यकर्ताओं को खलती है । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन ने कहा कि झीरम घाटी के नक्सली हमले के कुछ दिन पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल ने घोषणा की थी कि आने वाले विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के बहुत बड़े घोटाले का पर्दाफाश करेंगे और इस घोषणा के एक हफ्ते के बाद झीरम घाटी हमले में नक्सलियों द्वारा कांग्रेस के मुख्य मुख्य नेताओं को चुन-चुन कर उनकी हत्या करना। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को कोई भी सुरक्षा प्रदान नहीं करना । बहुत बड़ी लापरवाही थी जिसके कारण कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की शहादत हुई । आज के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य राजेश दीवान, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार पाण्डेय, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष शेख महमूद, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित भद्र, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव बोधन देवांगन, सोनिका पोर्ते, पार्षद विजय सलाम, एल्डरमैन गजा पटेल, मैनु कुमेटी, दीपक गाँधी, गंगादई शोरी, अखिलेश देवांगन, सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे सभी कांग्रेसियों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित सभी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
झीरम घाटी के शहीदों को जिला कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
