अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर विकासखण्ड के ग्राम मोहपुर निवासी 29 वर्षीय श्रीमती श्यामा मरकाम पति श्री राम कुमार श्रीमती श्यामा मरकाम 9 माह की गर्भवती महिला थी उनको जब प्रसव पीड़ा शुरू हुआ तो 16 मार्च को भर्ती होने के लिए जिला अस्पताल कांकेर पहुंची तो भर्ती के पूर्व उनका कोविड जांच हुआ जांच में श्रीमती श्यामा मरकाम पाॅजीटिव पाई गई तत्पश्चात उनको कोविड अस्पताल अलबेलापारा कांकेर में भर्ती किया गया मरीज का ऑक्सीजन लेवल 97 प्रतिशत था, लेकिन मरीज का बच्चा गर्भावस्था के दौरान गंदा पानी पी लिया था और प्रसव के समय पैर की तरफ से बच्चे ने जन्म लिया। बच्चा जन्म के बाद अच्छे से नहीं रोया और वजन भी 1.9 किलो था , जिसकी वजह से बच्चे को तुरंत कोमलदेव जिला अस्पताल के नवजात शिशु चिकित्सा ईकाई वार्ड में भर्ती किया गया बच्चे को 5 दिनों तक रखकर स्टाॅफ और डॉक्टर द्वारा अच्छे से देखभाल कर बच्चे का सेकाई भी किया गया समय-समय पर नाक के द्वारा फील्डिंग भी कराई गई पांच दिनों बाद मां और शिशु दोनों स्वस्थ हो गए और दोनों का कोविड टेस्ट निगेटिव आने के बाद डॉक्टरों द्वारा उन्हे जिला अस्पताल से 25 मई को छुट्टी दिया गया।
कोरोना पाॅजिटिव महिला ने कोविड अस्पताल में दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म
