प्रांतीय वॉच

भाजपा ग्रामीण मंडल ने टूलकिट मामले पर दिया गिरफ्तारी

Share this

रवि सेन/बागबाहरा : भाजपा ग्रामीण मंडल बागबाहरा के द्वारा प्रदेश भाजपा के आह्वान पर जिला भाजपा के निर्देशन में कांग्रेस के टूलकिट एवं डाँ रमन सिंह सहित भाजपा नेताओं के विरुद्ध FRI के विरोध में तेंदुकोना थाना में पांच भाजपा कार्यकर्ताओ ने गिरफ्तारी दिए जिसमे रवि फरोदिया , मोनिका साहू , दिनेश चन्द्राकर , मयाराम साहू एवं कमलेश नामदेव द्वारा थाना में धरना देकर गिरफ्तारी दिया गया । रवि फरोदिया ने अपने उद्बोधन में कहा गया कि कांग्रेस के द्वारा टूलकिट बनाकर देश एवम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सनातन संस्कृति को दुनिया मे बदनाम करने के लिए कांग्रेसियों द्वारा जो षड्यंत्र रचा गया जिससे कांग्रेस की , देश के प्रति घटिया सोच एवम उनकी मानसिकता का खुलासा होने पर छ. ग. कांग्रेस तिलमिला गयी और पूर्व मुख्यमंत्री डाँ रमनसिंह एवम अन्य नेताओं पर झूठा आरोप लगाकर FRI दर्ज कराया गया है । राज्य के कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने की जो कार्य किया जा रहा है निंदनीय है इस प्रकार सत्ता के मद में मदहोश होकर कार्यकर्ताओ को प्रताड़ित करने की कोशिश कभी कामयाब नही होगी क्योकि हम सब डाँ रमन सिंह के साथ है। छ. ग. की कांग्रेस सरकार कोरोना काल मे दवा की कमी , कालाबाजारी को रोकने में असफल रही एवं जनता को मरने के लिये छोड़ दिया गया वही कोरोना को कंट्रोल करने में पूरी तरह असफल रही है अपने इन सभी नाकामियों को छिपाने के लिए नए – नए हथकण्डे अपना रही है ताकि मुख्य मुद्दे से लोगो का ध्यान भटका सके लेकिन प्रदेश की जनता सब जानती एवम समझती है । जनता इनको जरूर सबक सिखाएगी। तेंदुकोना थाना में धरना प्रदर्शन में भाजपा मंडल ग्रामीण के रवि फरोदिया , मोनिका साहू , दिनेश चन्द्राकर , मयाराम साहू , चिंताराम साहू , विनोद दिवान , दानी साहू , कामलेश तांडे एवं कमलेश नामदेव उपस्थित रहे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *