- महामहिम राज्यपाल के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी ने भी अपने घर पर कराया यज्ञ
रायपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉक्टर प्रणव पंड्या जी के आह्वान एवं मार्गदर्शन में पूरे विश्व के करोड़ों घरों में 26 मई को एक साथ एक समय में गृहे गृहे गायत्री यज्ञ संपन्न हुआ भारत के 40 लाख घरों में भी यज्ञ संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ इकाई के जोन समन्वयक श्री दिलीप पाणिग्रही एवं रायपुर जिला समन्वयक लच्छु राम निषाद ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी यह कार्यक्रम 3 लाख से अधिक घरों मैं संपन्न हुआ, जिसमे रायपुर जिला के 51 हज़ार घरों में गायत्री परिजनों के घरों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के समाजसेवी संगठनों और जनप्रतिनिधियों के यहां भी हुआ है। जिसमें मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल महोदया, माननीय विधानसभा अध्यक्ष, लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद , वरिष्ठ मंत्रियों, विधायकों एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों के निवास स्थान पर, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संस्थानों के साथ ही शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों मठों एवं मंदिरों पर भी यह कार्यक्रम संपन्न संपन्न हुआ। रायपुर के समस्त गायत्री शक्तिपीठ प्रज्ञा पीठ प्रज्ञा मंडलों के अलावा तेलीबांधा स्थित श्रीराम मंदिर, आकाशवाणी चौक महाकाली मंदिर, पुरानी बस्ती स्थित मां महामाया मंदिर, गायत्री नगर के जगन्नाथ मंदिर, रावण भाटा के बंजारी धाम मंदिर, शदाणी दरबार, दूधाधारी मठ के अलावा अन्य प्रमुख स्थानों में गृहे गृहे गायत्री यज्ञ संपन्न हुआ। इसमें गायत्री मंत्र महामृत्युंजय मंत्र एवं सूर्य मंत्र की आहुतियां प्रदान की गयी। यह यज्ञ कोरोना महामारी के शमन, वातावरण शोधन, स्वास्थ्य संवर्धन, प्राणी मात्र के कल्याण एवं देवी अनुदान प्राप्त करने के लिए बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रातः 8:00 बजे से 12:00 के मध्य संपन्न हुआ।