संजय महिलांग/बेमेतरा: कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के बाद सरकार ने 8 प्रतिशत कम पॉजिटिविटी वाले क्षेत्रों में अनलॉक करने का निर्देश जारी कर दिया है। निर्देश जारी होने के बाद कई जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बेमेतरा जिला प्रशासन ने जिले को अनलॉक करने का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार अब जिले में सभी दुकानें सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी। वहीं, शराब की दुकानें भी शाम 6 बजे तक खुलेंगी। बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में 31 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था। लेकिन अब हालात सुधरने के साथ ही जिले को अनलॉक कर दिया गया है।
बेमेतरा : शाम 6 बजे तक खुलेंगी शराब सहित सभी की दुकानें, पान ठेला-सिगरेट की दुकानों को भी छूट, निर्देश जारी
