पुलस्त शर्मा/मैनपुर : मुख्यालय से 18 किमी दूर ग्राम पंचायत पतोरादादर वार्ड नं 3 (सरईपारा ) के ग्रामीण नलकूप खनन की मांग लंबे समय से कर रहे थे लेकिन ग्रामीणों की समस्याओं का कोई समाधान नही किया जा रहा था नल कूप नहीं होने के कारण लोगों को पेय-जल कि समस्या हो रही थी। पतोरादादर के आश्रित पारा सरईपारा मे नलकूप नही होने की जानकारी ग्रामीण युवा कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष व जिला सचिव कांग्रेस यशवंत कुमार यादव को ग्रामीणों से मिली तो उनके द्वारा इस समस्या के बारे में पीएचई विभाग गरियाबंद को अवगत कराया गया इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए पीएचई विभाग ने आज मंगलवार को त्वरित कार्यवाही करते हुए व ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हैण्डपंप खनन किया गया है। आज युवा नेता यशवंत यादव, चुन्नू यादव, नूतन मरकाम के प्रयास से हैण्डपंप खनन किये जाने से ग्रामीणों ने आभार व्यक्त करते हुए हर्ष व्यक्त किये है जिसमें ग्रामीण गंगाराम नेताम, भागीरथी नेताम, शिवचरण नेताम, भदेबो धुर्वा, गिरधारी धुर्वा, टिकेश्वर नेताम, पिला सिंह सोरी, गणेश मरकाम, धनसाय माझी, केशबो मरकाम, मानसिंह मरकाम, विश्राम नेताम, इत्यादि लोगों के युवा ब्लाक अध्यक्ष वैध राज संघ जिला सचिव कांग्रेस कमेटी जिला सचिव गरियाबंद यशवंत कुमार यादव, युवा ग्राम अध्यक्ष मोहदा नुतन मरकाम, युवा ग्राम अध्यक्ष धवलपुर चुन्नू यादव का आभार व्यक्त किया है।
युवा नेता यशवंत यादव के प्रयास से सरईपारा मे खनन किया गया नलकूप

