पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित पुलिस थाना परिसर मे आज 25 मई मंगलवार को मैनपुर पुलिस के जवानो ने दिनांक 25.05.2013 को झीरम घाटी में शहीद हुये जनप्रतिनिधि एवं सुरक्षा बलों को झीरम श्रध्दांजलि दिवस के रूप मे मनाते श्रद्धांजलि देकर नक्सलवाद द्वारा होने वाले हिंसा को समाप्त करने शपथ लिया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग के साथ थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने पुलिस जवानो को नक्सलवाद मे होने वाले हिंसा को खत्म करने शपथ दिलाते हुए 2 मिनट का मौन रख शहीदो को श्रध्दांजलि अर्पित की पश्चात् श्रध्दांजलि सभा को संबोधित भी किया। थाना प्रभारी मैनपुर सत्येन्द्र श्याम ने कहा कि 25 मई 2013 को बस्तर के झीरम घाटी में पूर्व सांसद महेन्द्र कर्मा, नंदकुमार पटेल सहित वरिष्ठ नेताओं, पुलिस के जवानों तथा आम नागरिकों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था इसमें बहुत सेे लोग शहीद हो गए छत्तीसगढ़ इतिहास के लिये यह काला दिन है जब नक्सलियों ने कायरता पूर्वक जनप्रतिनिधियों जवानो व आमनागरिको पर हमला किया। उन्होने नक्सलवाद को समाप्त करने व राज्य में शांति स्थापित करने पुलिस के जवानो को शपथ दिलाते शहीदो को श्रध्दांजलि अर्पित किया।
मैनपुर पुलिस ने झीरम घाटी मे शहीदों को दी गई श्रध्दांजलि, नक्सलवाद खत्म करने लिया शपथ
