प्रकाश नाग/केशकाल : केशकाल के नवीन बस स्टैंड में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कांग्रेसी पदाधिकारियों व व गणमान्य नागरिकों द्वारा झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सल हमले में शहीद नेताओं और जवानों को नमन करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। ज्ञात हो कि झीरम घाटी के नक्सल हमले में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता श्री विद्याचरण शुक्ल, नंदकुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा, उदय मुदलियार, योगेंद्र शर्मा सहित अनेक नेतागण और सुरक्षा बलों के जवान शहीद हो गए थे। उनके श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर सभी शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम, जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, जिला महामंत्री कलीम खान, जनपद सदस्य सतीश नाग, पार्षद अनिल उसेण्डी, खिलेश्वर शोरी, दया कुंजाम सहित नगर के गणमान्य नागरिक व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
झीरम श्रद्धांजलि दिवस‘ पर शहीदों को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि
