पुलस्त शर्मा/मैनपुर: विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के ग्राम पंचायत अड़गडी के आश्रित ग्राम पेंड्रा जाने वाली कच्ची सड़क मार्ग पर आमामुड़ा नाला में विगत 10-12 वर्ष पूर्व मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत अड़गडी के माध्यम से पुलिया निर्माण कराया गया था। पुलिया के बन जाने से ग्रामीणों को आवाजाही में सहूलियत होने लगी थी। परंतु डोंगरी पहाड़ी से आने वाली आमामुडा नाला में बरसात के समय पानी के तेज बहाव होने के कारण कुछ ही वर्षों में पुलिया के टूट जाने से पेंड्रा और अड़गडी के ग्रामीणों को आवाजाही में भयंकर परेशानी होने लगी है। पुलिया के टूट जाने से 3 किमी. अड़गडी सोसाइटी से राशन सामग्री ले जाते समय पेंड्रा के लोगों को भयंकर परेशानी उठानी पड़ती है। बड़ी मुश्किलों से पुलिया के अभाव में ग्रामीणों को नाले के तरफ से खाद्यान्न सामग्री को ले जाना मुश्किल भरा काम होता है। हालत तो तब खराब होती है जब बरसात के दिनों में आमामुडा नाला में पानी के तेज बहाव से होकर के खाद्यान्न सामग्रियों को गांव तक पहुंचाना हो या मवेशियों को चराने के लिए जंगल की ओर ले जाना कठिनाई भरा काम होता है। प्रेस विज्ञप्ति मे सरपंच संघ उपाध्यक्ष मैनपुर व ग्राम पंचायत अड़गडी सरपंच कृष्ण कुमार नेताम ने बताया कि 10 -12 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत अड़गड़ी के माध्यम से ग्रामीणों की सहूलियत को देखते हुए आमामुडा नाला में स्वर्गीय घुरुवाराम नेताम पिता सुकडू राम नेताम के खेत समीप मनरेगा के अंतर्गत पुलिया निर्माण किया गया था। पुलिया निर्माण होने से पेंड्रा के ग्रामीणों सहित क्षेत्र के आवाजाही करने वाले लोगों को सहूलियत होने लगी थी। बरसात के दिनों में मवेशियों को जंगल तक पहुंचाने में भी सुविधा मिलने लगा था। अड़गडी सोसाइटी से 3 किलोमीटर राशन सामग्रियों को घर तक पहुंचाने में हितग्राहियों को सुविधा के साथ-साथ समय के भी बचत होने लगी थी। नाला में आने वाले पानी के अधिक बहाव के कारण पुलिया टूट जाने से पेंड्रा के ग्रामीणों को भयंकर परेशानी होने लगी है। बरसात के दिनों मे पानी के तेज बहाव होने के कारण मवेशियों का नाला में बहे जाने का भी गंभीर मामला भी सामने आया है। इस मार्ग मे नया पुलिया निर्माण किया जाना नितांत आवश्यक महसूस किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानियों से निजात मिल सके। जिला के कलेक्टर से ग्राम पंचायत अड़गडी के सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, सचिव श्रीमति अनिला नेताम सहित पेंड्रा के ग्रामीण मुखिया वैशाखू राम नेताम, गाडाराय मरकाम, रमेश मरकाम, श्री राम मरकाम, केजूराम मरकाम, पुसऊ राम सोरी, वार्ड पंच अमीरचंद मरकाम, केजू राम मरकाम, लोकेश नागेश, उमेश नेताम, कनक राम नेताम, हीरा सिंह नेताम, परसूराम नेताम, वार्ड पंच फूलबासन बाई मरकाम, अयोध्या बाई सोरी, कौशल्या नागेश, सीमा बाई मरकाम, सुंदरी बाई मरकाम, खेलबती मरकाम, हिरमो बाई मरकाम, रंभा बाई नेताम सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने आमामुडा नाला में पुलिया निर्माण कराने की माँग जिला के कलेक्टर से किया है।
इस संबंध में क्या कहते हैं अधिकारी
कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा रमेश कंवर ने बताया कि अड़गडी से पेंड्रा जाने वाली मार्ग पर आमामुडा नाला के समीप पुलिया बनाने की मांग ग्रामीणों के द्वारा आ रही है इसके लिए इंजीनियर से स्थल निरीक्षण करवाते हुए पुलिया निर्माण के लिए सार्थक कार्यवाही किया जावेगा।
आमामुडा नाला मे बने पुलिया के टूटने से पेंड्रा के ग्रामीणों को आवाजाही में होने लगी है भारी परेशानी, नया पुलिया निर्माण की उठी मांग
