पुलस्त शर्मा/गोहरापदर/मैनपुर : उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र वन परिक्षेत्र इंदागांव (देवभोग) के अंतर्गत बागदोरो तेलनदी ओड़िसा सीमा से लगे जंगल क्षेत्र में रविवार मध्य रात्रि अमलीपदर सर्कल के वन स्टाॅफ द्वारा एक मोटरसायकल में अवैध रूप से 09 नग सागौन चिरान परिवहन करते दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है और वन विभाग द्वारा पीओआर दर्ज कर कार्यवाही की गई है। वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (देवभोग) से मिली जानकारी के अनुसार रविवार मध्य रात्रि लगभग 12 बजे के आसपास वन विभाग को सूचना मिली की ओड़िसा सीमा से लगे जंगल में कुछ व्यक्तियों द्वारा सागौन चिरान परिवहन किया जा रहा है कि सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (देवभोग) के निर्देश पर वन अमला ने गश्ती के दौरान आरोपी टिकचंद पिता कृष्ण मांझी, जाति गोड़, ग्राम -केंदुगुरा, थाना- चंदाहाँड़ी (ओडिशा) एवं अन्य एक व्यक्ति बैदो पिता मंगलू जाति गोड़ ग्राम मूढ़गेलमाल, थाना- अमलीपदर जिला -गरियाबंद को लाल रंग के सीडी डिलक्स मोटरसायकल वाहन क्रमांक- सीजी 04 सीएल 2974 में 9 नग सागौन चिरान = 0.174 घ.मी. अनुमानित मूल्य =27468 रूपयें को जब्त किया है आरोपियों के पास से मोटरसायकल कीमत-21000 लगभग जब्त कर आज सोमवार को पीओआर न. 11935/06 दिनाँक- 24/05/2021 दर्ज कर कार्यवाही की गई है। गश्तीदल में शामिल कर्मचारी वनरक्षक सोहन ठाकुर, वनरक्षक खिलेश नगारची, अग्निरक्षक अलेखराम यादव, अग्निरक्षक बलिराम यादव, अग्निरक्षक लखनलाल यादव सहित वन अमला शामिल रहे।
ओड़िसा सीमा का जंगल क्षेत्र लगातार तस्करी के चलते नही है सुरक्षित
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र इंदागांव धुरवागुड़ी का जंगल ओड़ि़सा सीमा से लगे रहने के कारण लगातार अवैध तस्करी का गढ़ बनते जा रहा है यहां न तो जंगल सुरक्षित है और न ही वन्यजीव की सुरक्षा को लेकर विभाग संजीदा है। बेशकिमती लकड़ियों की लगातार तस्कारी और वह भी अंर्तराज्यीय तस्कारों के द्वारा बेरोक टोक लगातार अंजाम दिया जा रहा है जिसका उदाहरण आज वन विभाग की कार्यवाही में देखने को मिला वन रक्षक व अग्निसुरक्षा बल द्वारा गश्ती लगाकर वनअपराधों पर लगाम लगाने कोशिस की जा रही है लेकिन वन परिक्षेत्र अधिकारी व सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी कभी फिल्ड में नजर तक नही आते है इस ओर ध्यान देना तक मुनासिब नही समझते। इंदागांव धुरवागुड़ी परिक्षेत्र का जंगल ओड़िसा तस्कारो के हाथो लगातार उजाड़ा जा रहा है और वन विभाग मूक दर्शक बन कार्यवाही के नाम पर लगातार गश्त लगाने की बात कही जाती है।
9 नग सागौन चिरान के साथ दो आरोपी गिरफतार आरोपियों से चिरान सहित मोटरसायकल किया जब्त
