प्रांतीय वॉच

टूलकिट मामला : बैकुण्ठपुर भाजपा कार्यकरर्ताओं ने थाना के सामने दिया धरना प्रदर्शन, गिरफ़्तारी की माँग

Share this

मनमोहन सिंह/बैकुण्ठपुर। बहुचर्चित कांग्रेसी टूलकिट मामले में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जिलाअध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के निर्देश पर पुर्व श्रम मंत्री भईया लाल राजवाडे के नेतृत्व में भाजपा के पुर्व नपा अध्यक्ष शैलेष शिवहरे, पुर्व नपा उपाध्यक्ष सुुभाष साहू, मण्डल अध्यक्ष शहर भानु पाल सहित अन्य भाजपा कार्यकरता बैकुण्ठपुर थाना के सामने धरना प्रदर्शन करके गिरफ़्तारी की माँग की। पूर्व में भी टूल्किट विषय को को जनता तक के जाने के उद्देश्य से भाजयूमो ने भी अपने घरों के सामने धरना प्रदर्शन किया था । जिसकी तस्वीरों एवं वीडीयो इत्यादि को मीडिया एवं सोशल मीडिया में बहुप्रचारित किया गया था। प्रदेश द्वारा निर्देशित चरणबद्ध आंदोलन के अगले क्रम को तेज करते हुए इसके अगले चरण के रूप में भाजपा के पुर्व श्रम मंत्री भईया लाल राजवाडे भी अपनी गिरफ़्तारी देने बैकुण्ठपुर पहुँचे। इस मौक़े पर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेसी सरकार राजनैतिक बदले की भावना से काम कर रही है ।भाजयुमो का एक एक कार्यकर्ता जेल जाने के लिए तैयार बैठा है । इस महामारी में सरकार को अपना ध्यान जनता के जीवन को बचाने के लिए करना चाहिए लेकिन सरकार के अधिकारी जनता को प्रताड़ित कर रहे हैं , और सरकार उन पर कार्यवाही करने की बजाए प्रमोशन देने का काम के रही है।प्रदेश सरकार के मुखिया कार्ड में फ़ोटो छपवाने की चिंता में लगे हुए है, जबकि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर पूर्णतः विफल है । पूर्व श्रम मंत्री भैया लाल राजवाड़े पूर्वव नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे पूर्वव नगरपालिका उपाध्यक्ष सुभाष साहू शहर मंडल अध्यक्षष भानु अन्य लोग उपस्थित रहे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *