सुनील नार्गव/मुंगेेली : कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए टीकाकरण आवश्यक है। इसे दृष्टिगत रखते हुए जिले में अब तक 1 लाख 62 हजार 214 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया है। इनमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1 लाख 30 हजार 63 लोगों ने प्रथम डोज और 15 हजार 933 लोगों ने द्वितीय डोज तथा 18 से 44 वर्ष के आयु के 16 हजार 218 अतिगरीब अंत्योदय राशन कार्ड में पंजीकृत, बीपीएल राशन कार्ड धारक, एपीएल कार्ड धारक और फ्रंट लाइन वर्कर ने प्रथम डोज का टीका लगवाया और टीकाकरण के प्रति भरोसा जताया। जिल के प्रभारी कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा कि कोरोना को हराने का मात्र उपाय टीकाकरण है। टीका लगवाने से किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या नही हुई है और टीकाकृत समस्त व्यक्ति सामान्य जीवन जी रहे है। लोगो को डरने की जरूरत नही है। अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर स्वयं की, परिवार की एवं समाज की सुरक्षा के लिए टीका लगवाने की सलाह दी है।
जिले में अब तक 1 लाख 62 हजार 214 लोगों ने लगवाया कोविड-19 का टीका
