पुलस्त शर्मा/मैनपुर: ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर द्वारा राजीव पुण्यतिथि के अवसर चलाये जा रहे कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत आज चैथे दिन कार्यक्रम मे प्रदेश महामंत्री आदिवासी कांग्रेस जनक ध्रुव शामिल हुए कांग्रेस पदाधिकारियों को इस पुनित कार्य के लिये बधाई देते हुए अभियान के बारे मे समीक्षा किया। इस दौरान ब्लाॅक पदाधिकारियो के साथ चर्चा करते हुए आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि महामारी के इस दौर में जारी हिदायतों और नियमों का पालन कराने एवं प्रशासन का सहयोग कराने कांग्रेस कार्यकर्ताओ ंको आगे आना होगा जब तक जिले और ब्लाॅक का एक-एक नागरिक कोविड-19 के प्रति जागरूक होकर लड़ाई में साथ नहीं देगा तब तक इस वायरस की चेन को तोड़ा नहीं जा सकता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अभियान चलाकर कोरोना के प्रति आमजन को निरंतर जागरूक किया जा रहा है और कोविड का टीका लगाने प्रेरित कर रहे है। महामारी से बचाव के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया जैसे साधनों का प्रयोग कर कांग्रेस कार्यकर्ता लोगो को जागरूक कर रहे है और ग्रामीण क्षेत्र में जाकर आमजन को कोरोना के लक्षणों व इससे बचने के उपाय, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, हाथों को बार-बार साबुन से धोना इत्यादि के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस दौरान अमलीपदर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव जी के पुण्यतिथि के अवसर पर अमलीपदर कांग्रेस कमेटी द्वारा लोगो के बीच कोरोना अफवाहो को दूर करने व कोविड-19 जन जागरूकता के तहत अभियान चलाकर स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत आमजन को जागरूक कर कोरोना से बचाव का संदेश दिया जा रहा है। इस दौरान आज चैथे दिन प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने गांव गांव भ्रमण कर कोविड टीकाकरण की भ्रांतियो को दूर करते हुए टीकाकरण के लिये प्रेरित किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों का कोविड 19 से सुरक्षित रखने टीकाकरण लगाने अपील किया गया वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित व असरदार है अपनी बारी आने पर कोविड 19 के टीकाकरण का अवश्य रूप से लाभ लें अफवाहों से दूर रहने प्रेरित किया गया है। इस दौरान मौके पर प्रमुख रूप से अमलीपदर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव, जिला उपाध्यक्ष सेवन पुजारी, जिला उपाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस पुनीतराम नेताम, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी, अनुराग वाघे, गोवर्धन ताम्रकार, जीवन यादव, रूपेन्द्र सोम, गोविन्द प्रधान, लखनलाल यादव सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फोटो – अमलीपदर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा जनजागरूकता अभियान का आयोजन।
ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर द्वारा चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के चैथे दिन प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव हुए शामिल
