पुलस्त शर्मा/मैनपुर: खराब बैटरी को बदलने की लगातार मांग कर रहे ग्रामीणों के प्रमुख मांग पर आजतक अधिकारियों द्वारा संज्ञान मे नही लेने के कारण ग्रामीण परेशान है और अंधियारे मे जिंदगी बीताने को विवश हो रहे है। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से 13 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ ग्राम बड़े गोबरा के 18 ग्रामीणों के घरों में क्रेडा विभाग जिलाधिकारी के सार्थक पहल से सौर ऊर्जा होम लाइट स्थापित किया गया था। जिसमें से 4 ग्रामीणों का सौर ऊर्जा होमलाइट विगत 3 महीना से नहीं जलने के कारण अंधेरों में जिंदगी गुजार रहे है। जंगली ईलाका होने के कारण अंधेरों में गुजर बसर करना भयंकर मुश्किल भरा काम होता है। कई बार पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भूपेंद्र नेताम के द्वारा सौर ऊर्जा होम लाइट बैटरी मे आई खराबी को खंड स्तर के मैकेनिक को बताने पर भी ध्यान नहीं दिए जाने के कारण आज अंधेरों में जिंदगी निर्वहन कर रहे हैं। मैकेनिक के द्वारा बैटरी को नया बदलने की बात तो कही जाती है लेकिन अभी तक इस दिशा में काम नहीं किया गया है .बैशाखू राम पिता बनवाली कमार, बसंत विश्वकर्मा पिता भंवरु विश्वकर्मा, रुक्मिणी बाई पति प्रेम लाल गोड़, .बिसनाथ यादव पिता दुवारू राम यादव के घरों में लगाई गई सौर ऊर्जा होम लाइट 3 महीना से नहीं जल रही है जिला के अधिकारी से बंद पड़े सौर ऊर्जा होम लाइट को मरम्मत कराने की मांग बडे गोबरा के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भूपेंद्र नेताम के द्वारा किया गया है।
क्या कहते है जिला अधिकारी
इस संबंध में सौर ऊर्जा क्रेडा विभाग जिलाधिकारी इंद्र भूषण साहू ने बताया कि बड़े गोबरा के 4 ग्रामीणों का सौर ऊर्जा होम लाइट मे बैटरी से संबंधित अगर परेशानी है तो अभी वारंटी परेड में चल रहा है तुरंत बदल दिया जावेगा।
इंदुभूषण साहू, के्रडा विभाग जिलाधिकारी, गरियाबंद