सन्नी खान/बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज शाम संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक में जिला अस्पताल बालोद में पोस्ट कोविड केयर ओपीडी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने और आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 अस्पताल बालोद तथा कोविड केयर सेंटरों में भर्ती मरीजों, दवाईयों की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। उन्होंने शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन कोरोना सैम्पल लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खाद्य विभाग की बैठक में उपार्जन केन्द्रों में शेष बचे धान के उठाव की जानकारी ली और उठाव में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में शेष बचे धान को बेमौसम बारिश से भीगने से बचाएॅ। धान संग्रहण केन्द्रों में पानी की निकासी हेतु डेनेज की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि धान के उठाव हेतु गंभीरतापूर्वक कार्य करें। बैठक में कोविड-19 टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक दीवान, श्रीमती प्रेमलता चंदेल, श्री सुब्रत प्रधान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जे.पी. मेश्राम, जिला खाद्य अधिकारी श्री एच.एल. बंजारे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों की बैठक
