किरीट ठक्कर/गरियाबंद । जिले के इन्दागांव के आस पास जंगल में झोपड़ी बनाकर रहने वाले एक अज्ञात व्यक्ति का आज जिला अस्पताल में निधन हो गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के अनुसार उक्त अज्ञात व्यक्ति की तबियत खराब होने तथा कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना गांव वालों के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई थी , जिसके बाद उसे एम्बुलेंश के माध्यम से जिला अस्पताल में लाकर एडमिड किया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उसका निधन हो गया। इन्दागांव के ग्रामीण भी उस व्यक्ति के बारे में अधिक जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। स्थानीय लोग उसे नेपाली के नाम से बुलाते थे।
अस्पताल प्रबंधन के पास उक्त अज्ञात व्यक्ति की पारिवारिक जानकारी नही होने के कारण उसके निधन की सूचना थाना सीटी कोतवाली में दी गई। सीटी कोतवाली पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर विवेचना करते हुए कथन बयान लिया गया है। जिसके बाद मृतक के कफ़न दफन हेतु नगर के युवा समाज सेवी सन्नी मेमन ताहिर खान से संपर्क किया गया तथा डेडबॉडी उनके सुपुर्द की गई। नगर के युवा समाजसेवी ताहिर खान सन्नी मेमन पुनाराम यादव इमरान अली द्वारा कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुये मृतक अज्ञात व्यक्ति के शव का कफ़न दफन किया गया।
कोरोना पीड़ित अज्ञात व्यक्ति की मौत, नगर के युवाओं ने किया कफ़न दफन

