यामिनि चंद्राकर/छुरा : गरियाबंद जिले से कई वीर जवानों ने नक्सलियों से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी जिले से बहुत से जवानों ने अपना बेटा अपना सुहाग कुर्बान कर दी है उसके बावजूद शहीद के परिजन आज गर्व करते है उनका पति व उनका बेटा देश के लिए लड़ते हुए कुर्बान हुए है आज गरियाबंद पुलिस जवानों ने रविवार 23 तारीख को जिला गरियाबंद में नक्सली हमले में ज़िले के शहीद जवानो के घर व गाँव पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। ग्राम भैंसामुड़ा के शहीद होमेश्वर सिंह ठाकुर के घर परिजनों से भेंट कर हालचाल जाना। गाँव के चौक में स्थापित शहीद के प्रतिमा पर नारियल, फुल चढ़ा कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसी क्रम में ग्राम कामराज के शहीद के घर जाकर परिजन से मिल कर अपनी संवेदना व्यक्त किए। ग्राम कामराज में स्थित शहीद कृष्णकुमार निर्मलकर की प्रतिमा में फूल माला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस सुखनंदन राठौर, थाना प्रभारी छुरा संतोष भुआर्य व थाना छुरा स्टाफ़ पालेश्वर भगत, ललित नेताम, माधव साहू, भुवनेश्वर ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व पुलिस जवान उपस्थित थे ।
शहीद के प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर पुलिस विभाग के अधिकारी गांव पहुचकर दी गई श्रधांजलि
