- कलेक्टर गरियाबंद ने जारी किया आदेश सुबह 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक अपनी फसल बेच सकेंगे किसान
यामिनि चंद्राकर/छुरा : गरियाबंद जिले में कोरोना संक्रमण के चलते लाकडाउन को 16 मई से बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया था जिसके चलते क्षेत्र के हजारों किसानों को अपनी रवि फसल का उपज बेचने की समस्या उत्पन्न हो गई थी इस समस्या को लेकर क्षेत्र के किसान काफी परेसान थे किसान की परेसानी को देखते हुए सबसे पहले किसानों की समस्या को राजिम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक सन्तोष उपाध्याय ने समझा और क्षेत्र के किसानों को रवि फसल की धान बेचने के लिए हो रही को ध्यान में रखते हुए धान मंडी खोलने के लिए छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को पत्र व्यवहार करते हुए दूरभाष पर किसानों को मंडी बंद होने से हो रही समस्याओं से अवगत कराया था जिस पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने जल्द इस समस्या का समाधान का आश्वासन दिया था जिसे छत्तीसगढ़ अखबार ने बड़े प्रमुखता से उठाया था आज गरियाबंद जिलादण्डाधिकारी नीलेश कुमार क्षीरसागर द्वारा जारी आदेश में जिले के सभी कृषि मंडी को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है जिससे जिले के किसानों की सबसे बड़ी समस्या का हल हो गया है। क्षेत्र के किसानो ने कृषि मंडी खोलने की अनुमति प्रदान करने पर राजिम विधानसभा के पूर्व विधायक सन्तोष उपाध्याय जी व जिले के युवा कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर जी का आभार व्यक्त किया है।