प्रांतीय वॉच

स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. टेकाम ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से जिले में कोविड-19 के रोकथाम हेतु की गई व्यवस्था की जानकारी ली

Share this
  • जिले के सीमावर्ती राज्य से आने वाले लोगों की सघन जांच के दिये निर्देश

आफताब आलम/बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक विकास एवं सहकारिता विभाग के मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जिले केे अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने जिले में कोविड-19 के रोकथाम हेतु की गई व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन वितरण एवं उपलब्धता, छात्रावास आश्रम तथा मनरेगा के कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक विकास एवं सहकारिता विभाग के मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जिले में कोविड-19 के रोकथाम हेतु की गई व्यवस्थाओं तथा जारी प्रतिबंधों के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने जिले में कोविड-19 से संक्रमित एवं स्वस्थ हो रहे मरीजों, 18 से 44 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के वैक्सीनेशन की प्रगति, कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार किये गए एक्शन प्लान, आॅक्सीजन सिलेण्डर की आपूर्ति, क्वारंेटाईन सेन्टर की संख्या तथा उनमें उपलब्ध सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की। मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने लाॅकडाउन के समय बाहर से आने वाले मजदूरों के क्वारेंटाईन हेतु समुचित व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेने के साथ ही होम आइसोलेशन वाले मरीजों की माॅनिटरिंग सतत रूप से करने के निर्देश दिये। उन्होंने 18-44  वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के प्रगति की जानकारी लेते हुए लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने तथा भ्रांतियों को दूर करने को कहा। डाॅ. प्रेमसाय ने जिले में कानून व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले के सीमावर्ती राज्य से आने वाले लोगों की सघन जांच की जाए। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने मंत्री श्री टेकाम को जानकारी देते हुए कहा कि जिले में कोविड-19 के रोकथाम हेतु विकासखण्ड स्तर पर टीम गठित कर डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है, साथ ही जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित कर लगातार स्थिति की निगरानी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने बताया कि जिले के सीमावर्ती चेक पोस्ट में सुरक्षा के सभी इतजाम कर दिया गए हैं एवं ऐसे सीमावर्ती क्षेत्र जहां से लोगों के आने की संभावना है, वहां पुलिस की मौजुदगी बढ़ाते हुए पेट्रोलिंग भी की जा रही है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने जिले में मनरेगा के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के 385 ग्राम पंचायतों में विभिन्न निर्माण कार्य चल रहे हैं, जहां 40 हजार मजदूरों से कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन कराते हुए कार्य लिया जा रहा है। वर्चुअल बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बसंत कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री आर.के.शर्मा, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *