प्रांतीय वॉच

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि इस आपदा काल में बनी संजीवनी-गुरुदयाल यादव

Share this

कमलेश रजक/मुंडा : ब्लाक कांग्रेस कमेटी लवन के अध्यक्ष गुरुदयाल यादव ने छग सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि देश में फैले कोरोना महामारी के आपदा काल में किसानों के खाते भुपेश सरकार ने 21 मई को किसान न्याय योजना की राशि अंतरित किया है वास्तव में यह किसानों के लिए संजीवनी के समान है। इससे यह साबित हो जाता है कि छग सरकार की प्राथमिकता राज्य के मजदूर किसान है। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र में बैठे मोदी सरकार को छग के मुख्यमंत्री से सिखना चाहिए कि किसानों की मदद कैसे किया जाता है। एक तरफ तो मोदी सरकार कृषि में उपयोग होने वाले उर्वरकों के दामों में वृद्धि करने में लगे थे जिसका विरोध कांग्रेस और देश के किसानों ने किया तब कही इन्हों ने अपना कदम पीछे खींचा है। छग की भुपेश सरकार लगातार छग के किसानों को समृद्ध बनाने उनको प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही हैं। भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार छग के किसानों को धान की कीमत 2500 रु देने में रोक लगा रखी है । लेकिन छग सरकार की जुनून और प्रतिबद्धता ने न्याय योजना के माध्यम से प्रति एकड़ के हिसाब से राशि देने का निश्चय किया पहले वर्ष 5700करोड़ की चार किश्त के बाद इस वर्ष 1500करोड़ की पहली किश्त दी गयी है। धान उत्पादन करने वाले किसानों को 9000रु की प्रोत्साहन राशि,कोदो कुटकी रागी दलहन तिलहन उत्पादन करने वाले किसानों को 10000रु की राशि प्रदाय की जा रही है। लगातार छग के बीजेपी के नेताओं ने दबाव बनाया कि इस अभूतपूर्व कार्य करने में भुपेश बघेल सफल ना हो पाए लेकिन हमारे मुखिया एक किसान पुत्र है किसानो की पीड़ा समझते हैं। 15 साल से बीजेपी की रमन सरकार ने किसानों की सुध नही ली लेकिन आज छग की भुपेश सरकार राज्य के ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने समर्पित है । नरेन्द्र मोदी,रमन सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी हमेशा से किसान विरोधी रहे हैं ये तो चंद उद्योगपति के इशारे पर काम कर कमीशनखोरी करने वाले लोग है आज की जनता जागरूक हो गयी है इनके कुत्सित मानसिकता को फलने नही देगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *