रवि सेन/बागबाहरा : कोरोना काल के लॉक डाउन अवधि में जहाँ केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा किसी भी व्यक्ति को मानदेय को न रोकने एवं मजदूर वर्ग (रोज कमाने खाने वाले ) वर्गों के लिए नए नए मनरेगा कार्य भी सुचारू रूप से चलाये जा रहे है वही असहाय एवं मजदूर तबके के लोगो के लिए दो दो माह के राशन की व्यवस्था भी शासन द्वारा किया गया है लेकिन इस कोविड काल मे बागबाहरा मनरेगा कार्यालय में पदस्थ तकनीकी सहायकों के 5 माह का मानदेय अब तक नही मिल पाया है जिसके चलते तकनीकी सहायकों की माली हालत काफी खराब है । बागबाहरा के सभी तकनीकी सहायकों का कहना है कि मानदेय की बात उच्च अधिकारियों को अवगत कराने पर अधिकारी द्वारा नौकरी से निकालने की धमकी भी दिया जाता है तकनीकी सहायकों ने अपने कार्यक्रम अधिकारी पर यहाँ तक आरोप लगाया है कि मानदेय का न मिलने का यह पहला मामला नही है बल्कि इस अधिकारी द्वारा पिछले 3 वर्षों से ऐसे ही सही समय मे मानदेय न देकर सभी तकनीकी सहायकों को मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है ।
तकनीकी सहायकों की पीड़ा – बागबाहरा मनरेगा शाखा के तकनीकी सहायकों ने बताया कि मनरेगा कार्य के लक्ष्य को पूरा न कर पाने की वजह से 14 तकनीकी सहायकों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया है लेकिन उच्च पदों पर विराजमान उन अधिकारीयो ने यह संज्ञान नही लिया की बिना पैसे के कब तक काम हो पायेगा एक एक तकनीकी सहायकों को लगभग 5 – 7 ग्राम पंचायतों का प्रभार सौंपा गया है और इन पंचायतों तक पहुच पाने के लिए भी गाड़ियों से जाना पड़ता है और आर्थिक तंगी काफी बढ़ गया है । आर्थिक तंगी के बाद भी हम लोगो द्वारा जैसे तैसे कामो को कराया गया है और उसके बाद भी नोटिस जारी कर और प्रताड़ित करना कितना उचित है ।
मनरेगा कार्यो के लक्ष्य को पूरा करेंगे – तकनीकी सहायकों द्वारा मनरेगा कार्य के लक्ष्य को कार्य अवधी तक पूरा नही कराए जाने के कारण जिला कार्यालय द्वारा बागबाहरा के 14 तकनीकी सहायकों के खिलाफ शोकाज नोटिस जारी किया है नोटिस मिलने के बाद तकनीकी सहायकों ने कहा कि कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण के कारण मजदूरों में भय का माहौल था जिंसके कारण मजदूर कार्य स्थल पर नही आ रहे थे लेकिन अब संक्रमण कम होने के बाद मजदूरों को कम के प्रति प्रेरित कर 15 जून तक मानव दिवस सृजित कर लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा ।
मनाराम यदु (सीईओ जनपद पंचायत बागबाहरा) – अभी तक फंड नही आया है जिसके चलते तकनीकी सहायकों ,अन्य स्टाफ सहित प्रोग्राम आफिसर को भी सेलरी नही मिल पाया है । मनरेगा शाखा से जैसे सेलरी के लिए मांगपत्र प्राप्त होता है उसके बाद सेलरी का भुकतान फंड से किया जाता है । तकनीकी सहायकों को नोटिस मानव दिवस सृजित कर मनरेगा कार्य तेजी लाने के लिए एवं कोरोना टीकाकरण में दिए कार्यो को पूरा न करने के कारण दिया गया है ।